×

पहले से ही हार्ट पेशेंट हैं मोरानी, अब कोरोना की तीसरी रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव

फिल्म मेकर करीम मोरानी बीते दिनों कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। करीम की कोरोना की तीसरी रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है, जिसमें वो फिर से पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद उनकी फैमिली काफी ज्यादा परेशान है।

Shreya
Published on: 14 April 2020 3:07 PM IST
पहले से ही हार्ट पेशेंट हैं मोरानी, अब कोरोना की तीसरी रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव
X
पहले से ही हार्ट पेशेंट हैं मोरानी, अब कोरोना की तीसरी रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव

मुंबई: फिल्म मेकर करीम मोरानी बीते दिनों कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। करीम की कोरोना की तीसरी रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है, जिसमें वो फिर से पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल उनका मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि करीम मोरानी की बेटियां जोआ और शजा भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। हालांकि अब वे दोनों रिकवर होकर घर जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: 7 हफ्ते में ऐसा क्या हुआ, मौत के मुंह में खिंचती चली गई दुनिया,कैद में बीत रहा जीवन

पहले से ही हार्ट पेशेंट हैं करीम मोरानी

करीम की कोरोना की तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने से उनकी फैमिली काफी परेशान है। क्योंकि करीब पहले से ही हार्ट पेसेंट हैं और उनकी उम्र 60 साल के करीब है। इसके अलावा उन्हें दो बार हार्ट अटैक (Heart Attack) भी आ चुका है। साथ ही उनकी बायपास सर्जरी भी हो चुकी है। इसलिए उनकी फैमिली रिपोर्ट पॉजिटिव आने से चिंता में है। इससे पहले भी उनकी दो बार कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। बता दें कि करीम मोरानी को बीते हफ्ते हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।

यह भी पढ़ें: TikTok वालों सावधान: इन स्मार्टफोन को है बड़ा खतरा, संभल कर रहें

दोनों बेटियां ठीक होकर लौटीं घर

दरअसल, पहले उनकी छोटी बेटी शजा मोरानी में कोरोना संक्रमण के लक्षण (Symptoms) पाए गए थे। फिर उनकी बड़ी बेटी जोआ मोरानी में भी ये लक्षण दिखाई देने लगे। हालांकि मोरानी की दोनों बेटियां कोरोना से रिकवर हो चुकी हैं। उन दोनों को बीते हफ्ते ही हॉस्पिटल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया था। अब करीम का परिवार उनके ठीक होने का इंतजार कर रहा है।

इससे पहले ये हस्तियां हो चुकी हैं कोरोना से संक्रमित

बता दें कि करीम बॉलीवुड और दुनिया भर में सिनेमा जगत से जुड़े इवेंट्स आयोजित करते हैं। वो बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान के भी काफी करीबी दोस्तों में से एक हैं। गौरतलब है कि बॉलीवुड से सिंगर कनिका कपूर और एक्टर पूरब कोहली भी कोरोना से संक्रमत हो चुके हैं। हालांकि दोनों अब रिकवर हो कर अपने-अपने घर जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Renault का बम्पर ऑफर: कारों पर दे रहा खास ऑफर, जीरो अमाउंट पर बुकिंग



Shreya

Shreya

Next Story