×

फिल्म 'जंगली' का ट्रेलर हुआ रिलीज, नए अंदाज में दिखेंगे एक्शन मैन विद्युत जामवाल

'जंगली' में विद्युत जामवाल राज का किरदार निभा रहे हैं, जो जानवरों का डॉक्टर है। जिसका बचपन एलिफेंट रिजर्व में बीता है, जिसे उसके पिता ने बनाया था। हाथियों के साथ बचपन बीताने के कारण वह जानवरों से खास लगाव रखता है। 'भोला' नाम के हाथी से उसकी अच्छी दोस्ती भी है।

Roshni Khan
Published on: 6 March 2019 11:53 AM IST
फिल्म जंगली का ट्रेलर हुआ रिलीज, नए अंदाज में दिखेंगे एक्शन मैन विद्युत जामवाल
X
फिल्म 'जंगली' का ट्रेलर हुआ रिलीज, नए अंदाज में दिखेंगे एक्शन मैन विद्युत जामवाल

मुंबई: अपनी दमदार एक्टिंग और धांसू ऐक्शन के लिए मशहूर ऐक्टर विद्युत जामवाल की फिल्म 'जंगली' का ट्रेलर सामने आ चुका है। ट्रेलर देखकर साफ पता चल रहा है कि इस बार फिर से दर्शकों को विद्युत के शानदार ऐक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे। साथ ही इस फिल्म में जानवर और इंसान का एक खूबशुरत रिश्ता भी देखेने को मिलेगा। जिसमे इंसान और हाथी की दोस्ती को बयां करती यह कहानी दर्शकों को इमोशनल कर देगी।

ये भी देखे:‘उरी’ के बाद बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बनेगी फिल्म

'जंगली' में विद्युत जामवाल राज का किरदार निभा रहे हैं, जो जानवरों का डॉक्टर है। जिसका बचपन एलिफेंट रिजर्व में बीता है, जिसे उसके पिता ने बनाया था। हाथियों के साथ बचपन बीताने के कारण वह जानवरों से खास लगाव रखता है। 'भोला' नाम के हाथी से उसकी अच्छी दोस्ती भी है।

कई सालों बाद राज रिजर्व लौटता है तो फिर से हाथियों के बीच घुल-मिल जाता है। हालांकि, उसकी खुशी में खलल डालता है एक शिकारी गिरोह जो हाथियों को मारकर उनके दांतों की तस्करी करता है ताकि वह मालामाल हो सकें। राज अपने दोस्त 'भोला' के साथ ही बाकी हाथियों को बचाने की जिम्मेदारी लेता है और फिर शुरू होता है धमाकेदार ऐक्शन और शानदार डायलॉग्स का सिलसिला।

ये भी देखे:मीटू में पर बन रही फिल्म में आलोकनाथ बने जज, इस डायरेक्टर ने कहा-हास्यास्पद कास्टिंग

ट्रेलर में ही विद्युत अपने बेहतरीन ऐक्शन सीन्स देते दिखाई दे रहे हैं, जो दर्शकों को रोमांचित करने के लिए काफी है।

'जंगली' में विद्युत के साथ ही आशा भट, मकरंद देशपांडे, अतुल कुलकर्णी और पूजा सावंत लीड रोल में दिखेंगे। अमेरिकी फिल्म डायरेक्टर चक रसेल द्वारा निर्देशित इस मूवी को जंगली पिक्चर्स ने प्रड्यूस किया है। इस फिल्म का मनोरंजन दर्शकों को 5 अप्रैल से सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story