×

करण जौहर की वो रात: शामिल थे ये सभी दिग्गज सितारे, लिया जा रहा था ड्रग्स

सुशांत मर्डर केस की ड्रग्स एंगल से चल रही जांच में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। ऐसे में रिया चक्रवर्ती जेल में बंद हैं, साथ ही उनसे जुड़ें तमाम सितारे अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रडार पर आ गए हैं।

Newstrack
Published on: 27 Sept 2020 1:15 PM IST
करण जौहर की वो रात: शामिल थे ये सभी दिग्गज सितारे, लिया जा रहा था ड्रग्स
X
सुशांत मर्डर केस की ड्रग्स एंगल से चल रही जांच में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। ऐसे में रिया चक्रवर्ती जेल में बंद हैं, साथ ही उनसे जुड़ें तमाम सितारे अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रडार पर आ गए हैं।

मुंबई। सुशांत मर्डर केस की ड्रग्स एंगल से चल रही जांच में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। ऐसे में रिया चक्रवर्ती जेल में बंद हैं, साथ ही उनसे जुड़ें तमाम सितारे अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रडार पर आ गए हैं। इन सबके बीच खबर आ रही है कि साल 2019 में बॉलीवुड की जिस पार्टी का वीडियो सामने आया था, उसकी भी फॉरेंसिक रिपोर्ट आ गई है। वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) के सूत्रों के अनुसार, फॉरेंसिक रिपोर्ट में वीडियो बिल्कुल सही पाया गया है।

ये भी पढ़ें... घड़ियालों का आतंक: चंबल सेंचुरी से यमुना तक पहुंचे जानवर के बच्चे, आखिर कहां है प्रशासन

इस वीडियो की सच्चाई

आपको बता दें, बात बीते साल यानी 2019 की है, जब करण जौहर के घर पर हुई इस पार्टी की जांच एनसीबी से कराए जाने की शिकायत की गई थी। करण जौहर की इस पार्टी को लेकर काफी बवाल हुआ था और साथ ही कहा गया था कि पार्टी में कई सितारों ने ड्रग्स ली थी।

लेकिन इन सभी बातों को करण जौहर और अन्य बॉलीवुड स्टार्स ने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया था। सुशांत की मौत के बाद अब एनसीबी(NCB) ने इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा था।

karan johar फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम बोले- कोरोना काल में परिवारों ने एक साथ रहना सीखा

10 से 12 बॉलीवुड के बड़े सितारे नजर आ रहे

ऐसे में अब एनसीबी(NCB) के सूत्रों से जानकारी मिली है कि वीडियो की फॉरेंसिक रिपोर्ट आ गई है और वीडियो को सही पाया गया है। इस वीडियो में 10 से 12 बॉलीवुड के बड़े सितारे नजर आ रहे हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद एनसीबी(NCB) के बड़े अधिकारियों ने इस पर बैठक की है।

ये भी पढ़ें...इंतज़ार खत्म: Amazon की ‘Great Indian Festival’ सेल जल्द, बंपर डिस्काउंट

मायानगरी में बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एनसीबी(NCB) की जांच में सितारों के बाद के बाद नाम सामने आने से देखकर ऐसा लग रहा अभी और भी स्टार्स को पूछताछ के लिए NCB जल्द ही समन भेज सकती है।

इससे पहले बीते दिन एनसीबी(NCB) ने धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि प्रसाद से पूछताछ के बाद शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वही खबर ये भी है कि एनसीबी(NCB) की रेड के दौरान उनके घर से जांच टीम को थोड़ी मात्रा में गांजा मिला था.

ये भी पढ़ें...बह रही शराब की नदी: पानी की तरह दिखी जमीन पर, मोटी धार देख पागल हुए लोग

Newstrack

Newstrack

Next Story