×

सलमान से लेकर 'विरुष्का' तक ने कुछ इस अंदाज में सेलिब्रेट किया New Year

नए साल का आगाज हो चुका है और इसे लेकर सभी जगह रौनक और उत्साह देखा जा रहा है। वहीं सेलिब्रिटिज ने भी खासा अंदाज में अपने न्यू ईयर को सेलिब्रेट किया।

Shreya
Published on: 1 Jan 2020 2:19 PM IST
सलमान से लेकर विरुष्का तक ने कुछ इस अंदाज में सेलिब्रेट किया New Year
X
सलमान से लेकर 'विरुष्का' तक ने कुछ इस अंदाज में सेलिब्रेट किया New Year

New Year 2020: नए साल का आगाज हो चुका है और इसे लेकर सभी जगह रौनक और उत्साह देखा जा रहा है। वहीं सेलिब्रिटिज ने भी खासा अंदाज में अपने न्यू ईयर को सेलिब्रेट किया। सभी सितारों ने 2019 को बाय-बाय बोलकर बहुत ही उत्साह के साथ न्यू ईयर का वेलकम किया। सेलिब्रिटिज ने अपने न्यू ईयर सेलिब्रशन की फोटोज भी शेयर की है। तो चलिए जानते हैं कि किसने कैसे और कहां अपना न्यू ईयर सेलिब्रेट किया।

विराट और अनुष्का ने ऐसे सेलिब्रेट किया New Year

नए साल के मौके पर टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ एक फोटो शेयर की है। जिसे उन्होंने कैप्शन किया कि, ऑन प्लाइंट फॉर 2020। बता दें कि, विराट और अनुष्का दोनों स्विट्जरलैंड में छूट्टियां मना रहे हैं। इस फोटो में दोनों ही अच्छे लग रहे हैं। जहां एक ओर कोहली ब्लैक टक्सिडो में बहुत ही हैंडसम दिख रहें हैं तो वहीं अनुष्का भी ब्लैक हाई स्लिट ड्रेस में काफी ग्लैमरस दिख रही हैं।

यह भी पढ़ें: अगर आपका पार्टनर करता है आपको कंट्रोल, तो उसको कहें ‘गेटआउट’, पढ़ें पूरी खबर

विराट और अनुष्का के अलावा बॉलीवुड के कई कपल स्विट्जरलैंड में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने पहुंचे हैं। वरूण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ तो वहीं सैफ अली खान और करीना कपूर खान अपने बच्चे तैमूर के साथ स्विट्जरलैंड पहुंचे हैं। वहीं सैफ करीना के साथ करिश्मा भी अपने बच्चों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने पहुंची। विराट-अनुष्का, सैफ-करीना और वरूण-नताशा की एक ग्रुप फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

वहीं बॉलीवुड के भाईजान यानि कि सलमान खान की बात करें तो उन्होंने अपने पनवेल के फार्म हाउस में एक न्यू ईयर पार्टी रखी थी। जिसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियां पहुंची थी। सलमान के पनवेल फार्म हाउस में संगीता बिजलानी, डेजी शाह नजर आईं। इनके अलावा फरहान खान अपनी गर्लफ्रेंड शिवानी दांडेकर के साथ पहुंचे थे। रवीना टंडन भी अपने पति अनिल के साथ नजर आईं। इस दौरान रवीना टंडन काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं।

यह भी पढ़ें: Birthday Special: इन तस्वीरों में देखें एक्ट्रेस विद्या बालन का फिल्मी सफर



Shreya

Shreya

Next Story