×

पठान परिवार में पैदा हुआ ब्राह्मण, आखिर ऐसा क्यों कहते थे इरफान के पापा

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज करने वाले एक्टर इरफान खान अपना 53वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।

Roshni Khan
Published on: 7 Jan 2020 10:41 AM IST
पठान परिवार में पैदा हुआ ब्राह्मण, आखिर ऐसा क्यों कहते थे इरफान के पापा
X
करियर से संतुष्ट होना मेरे लिए आत्महत्या जैसा : इरफान खान

मुंबई: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज करने वाले एक्टर इरफान खान अपना 53वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। इरफान का जन्म 1967 में जयपुर में हुआ था। उनका पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान है। उनके पिता टायर का बिज़नेस करते थे।

ये भी पढ़ें:जरुरी काम: आज ही निपटा लें बैंक के सारे काम, नहीं तो हो सकती है दिक्कत

शायद आपको इरफान के बारे में एक बहुत जरूरी बात नहीं पता होगा। तो हम आपको बताते हैं कि मुस्लिम परिवार के होने के बावजूद इरफान बचपन से ही शाकाहारी हैं। उनके पिता उन्हें हमेशा यह कहकर चिढ़ाते थे कि पठान परिवार में ब्राह्मण पैदा हो गया। इरफान का शुरुआती टाइम काफी संघर्षों से भरा था। जब उनका एनएसडी में प्रवेश हुआ, उन्हीं दिनों उनके पिता का इंतकाल हो गया है।

फेलोशिप के जरिए उन्होंने अपना कोर्स खत्म किया

जिसके बाद इरफान को घर से पैसे मिलने बंद हो गए। एनएसडी से मिलने वाली फेलोशिप के जरिए उन्होंने अपना कोर्स खत्म किया। इरफान ने अपनी क्लासमेट सुतपा सिकंदर से 23 फरवरी 1995 को शादी की। इरफान के संघर्ष के दिनों में सुतपा हमेशा उनके साथ खड़ी रहीं।

उन्होंने जब सुतपा सिकंदर से शादी का फैसला किया तो वो उनके लिए धर्म बदलने के लिए भी तैयार हो गए थे लेकिन सुतपा के घरवाले दोनों की शादी के लिए तैयार हो गए, जिसके बाद इरफान को धर्म बदलने की जरूरत नहीं पड़ी। इरफान ने अपने करियर में कई यादगार फिल्मों में काम किया है।

हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल लिया

बॉलीवुड के साथ-साथ उन्होंने हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल लिया हैं। उन्होंने 'स्पाइडर मैन', 'जुरासिक वर्ल्ड' और 'इन्फर्नो' जैसी फिल्मों में काम किया। एक इंटरव्यू में हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स ने उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि इरफान की आंखें भी अभिनय करती हैं। इरफान ने पहली बार 2005 में आई फिल्म 'रोग' में मेन रोल निभाया है।

फिल्म 'हासिल' के लिए इरफान को उस साल का 'बेस्ट विलेन' का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। उसके बाद इरफान ने 'लंचबॉक्स', 'गुंडे', 'हैदर', 'पीकू' और 'हिंदी मीडियम' जैसी दमदार फिल्मों में काम किया। उन्हें फिल्म 'पान सिंह तोमर' के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। साल 2011 में भारत सरकार की तरफ से उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें:मोबाइल की लत से परेशान पिता ने जो किया, उसने बदल दी बेटे की जिंदगी

न्यूरो एंडोक्राइन नाम की बीमारी हो गई

साल 2018 में इरफान को न्यूरो एंडोक्राइन नाम की बीमारी हो गई। इसके बाद वो अपने इलाज के लिए लंदन चले गए। लंबे समय तक उनका इलाज चला और करीब एक साल बाद वो भारत लौटे। लेकिन इरफान अब पूरी तरह से ठीक हैं। अब इरफान फिल्म 'हिंदी मीडियम 2' की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में इरफान के साथ करीना कपूर नजर आएंगी । इरफान एक काबिल हुए एक्टर हैं, उनकी दमदार एक्टिंग और शानदार डायलॉग डिलिवरी को उनके फैंस याद करते हैं ।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story