TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Birthday Special: राजेश खन्ना की इस अदा के दीवाने थे लोग, जानिए दिलचस्प बातें

देश के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना एक ऐसे अभिनेता थे, जिनकी लड़कियां बेहद दीवानी थी। उनकी रोमांटिक फिल्में धडाघड हिट होती थी। उनका नाम बाक्स आफिस पर सफलता की गारंटी हुआ करता था। तीन साल के अंदर उन्होंने 17 हिट फिल्में देकर रिकार्ड बनाने का काम किया।

Newstrack
Published on: 29 Dec 2020 8:28 AM IST
Birthday Special: राजेश खन्ना की इस अदा के दीवाने थे लोग, जानिए दिलचस्प बातें
X
Birthday Special: राजेश खन्ना की इस अदा के दीवाने थे लोग, जानिए दिलचस्प बातें

मुम्बई: देश के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना एक ऐसे अभिनेता थे, जिनकी लड़कियां बेहद दीवानी थी। उनकी रोमांटिक फिल्में धडाघड हिट होती थी। उनका नाम बाक्स आफिस पर सफलता की गारंटी हुआ करता था। तीन साल के अंदर उन्होंने 17 हिट फिल्में देकर रिकार्ड बनाने का काम किया। उनको रोमांटिक हीरो के रूप में बेहद पसंद किया जाता था उनकी आंख झपकाने और गर्दन टेढ़ी करने की अदा के लोग दीवाने थे।

तकिये के नीचे फोटो रखकर सोती थी लड़कियां

लड़कियों के बीच राजेश खन्ना बेहद लोकप्रिय थे। यहां तक कि लड़कियों ने उन्हें खून से खत लिखे। यहां तक कि उनकी फोटो से शादी कर ली। कुछ ने अपने हाथ पर राजेश खन्ना का नाम गुदवा लिया था। कई लड़कियां उनका फोटो तकिये के नीचे रखकर सोती थी। अभिनेता राजेश खन्ना जन्म 29 दिसम्बर 1942 को अमृतसर में हुआ थां उनके बचपन का नाम जतिन था। लेकिन बाद में उनके एक रिश्तेदार ने गोद ले लिया जो कि मुम्बई में रहा करते थे। राजेश खन्ना ने अपनी पढाई लिखाई अभिनेता जितेन्द्र के साथ की।

ये भी पढ़ें: फिर मुंबई में कंगना: टाइट सिक्योरिटी का वीडियो आया सामने, एयरपोर्ट पर ऐसे दिखीं

(File Photo)

इस फिल्म से की अभिनय की शुरुआत

राजेश खन्ना ने आखिरी खत नामक फिल्म से अपने अभिनय की शुरुआत की। इसके बाद राज, बहारों के सपने, आखिरी खत उनकी लगातार तीन फिल्में हिट हुई। आराधना, सच्चा झूठा, कटी पतंग, हाथी मेरे साथी, मेहबूब की मेहंदी, आनंद, आन मिलो सजना, आपकी कसम जैसी फिल्मों ने आय के नए रिकॉर्ड बनाए। आज उनका जन्म दिन है। उन्होंने अपने कैरियर में 25 सिल्वर जुबली फिल्में दी जो कि एक रिकार्ड है। कुल 180 फिल्मों और 163 फीचर फिल्मों में काम किया, 128 फिल्मों में मुख्य भूमिका निभायी, 22 में दोहरी भूमिका के अतिरिक्त 17 छोटी फिल्मों में भी काम किया।

सुपरहिट रही ये फ़िल्में

इसके अलावा उन्होंने आराधना, इत्तेफ़ाक, दो रास्ते, बंधन, डोली, सफर, खामोशी, कटी पतंग, आन मिलो सजना, ट्रैन, आनन्द, सच्चा झूठा, दुश्मन, महबूब की मेंहदी, हाथी मेरे साथी अंदाज, मर्यादा सुपरहिट रही। राजेश खन्ना ने मुमताज के साथ आठ फिल्मों में काम किया और ये सभी फिल्में सुपरहिट हुईं। शर्मिला टैगोर के साथ उन्होंने आराधना, सफर, बदनाम, फरिश्ते, छोटी बहू, अमर प्रेम, राजा रानी और आविष्कार में काम किया।

(File Photo)

राजेश खन्ना ने उस समय कई महत्वपूर्ण फिल्में ठुकरा दी, जो बाद में अमिताभ को मिली। यही फिल्में अमिताभ के सुपरस्टार बनने की सीढ़ियां साबित हुईं। यही राजेश के पतन का कारण बना। अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना को प्रतिद्वंद्वी माना जाता था। दोनों ने आनंद और नमक हराम नामक फिल्मों में साथ काम किया है। इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कहने पर उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा और भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे।

ये भी पढ़ें: GF संग फरहान अख्तर कर रहे एंजॉय, फोटो देख Hrithik Roshan ने किया ये कमेंट

वे नई दिल्ली लोक सभा सीट से पाँच वर्ष 1991-96 तक कांग्रेस पार्टी के सांसद रहे। बाद में उन्होंने राजनीति से सन्यास ले लिया। 1994 में उन्होंने एक बार फिर खुदाई फिल्म से परदे पर वापसी की कोशिश की। 1996 में उन्होंने सफल फिल्म सौतेला भाई किया। साथ ही आ अब लौट चलें, क्या दिल ने कहा, प्यार जिन्दगी है, वफा जैसी फिल्मों में उन्होंने अभिनय किया लेकिन इन फिल्मों को कोई खास सफलता नहीं मिली।

श्रीधर अग्निहोत्री



\
Newstrack

Newstrack

Next Story