TRENDING TAGS :
केबीसी 11: ये दो खिलाड़ी खेल से जुड़े सवाल पर फंसी, क्या आपको पता है सही जवाब?
कौन बनेगा करोडपति (केबीसी) सीजन -11 की लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है। पूर्व की भांति इस बार भी शो के होस्ट अमिताभ बच्चन(बिग बी) अपने सवाल पूछने के अंदाज से दर्शकों का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं।
मुंबई: कौन बनेगा करोडपति (केबीसी) सीजन -11 की लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है। पूर्व की भांति इस बार भी शो के होस्ट अमिताभ बच्चन(बिग बी) अपने सवाल पूछने के अंदाज से दर्शकों का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं।
शो के दौरान दर्शकों को टीवी से जोड़े रखना बिग बी के लिए कोई नई बात नहीं है। 'केबीसी' के ‘कर्मवीर स्पेशल एपिसोड’ में शुक्रवार को भी बिग बी का वहीं पुराना अंदाज देखने को मिला।
बिग बी के सामने शो पर पैरालंपिक खिलाड़ी दीपा मलिक और मानसी जोशी मौजूद थी। शो में दोनों खिलाड़ियों ने अपने जीवन के अनुभवों को शेयर किया।
कौन हैं मानसी जोशी और दीपा मलिक?
मालूम हो कि मानसी जोशी एक पैरा एथलीट हैं। उन्होंने 2019 में पैरा-बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में वूमन्स सिंगल्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
वहीं कर्मवीर की दूसरी मेहमान दीपा मलिक भी एक पैरा एथलीट हैं। जिन्होंने अपने हौसले और जज्बे से नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया था। दीपा 'पैरा एथलेटिक ग्रैंड प्रिक्स' और 'पैरालंपिक गेम्स' में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं।
इस दौरान बिग बी ने उनसे खेल से जुड़े कुछ ऐसे सवाल पूछ लिये कि वे उस पर फंसते हुए नजर आये। आइये जानते है 'केबीसी' में पूछे गये उन सभी सवालों के बारें में:-
सवाल: इनमें से किस क्रिकेट स्टेडियम का नाम दो बहनों एमिली और फैनी के नाम पर रखा गया है?
जवाब: ईडन गार्डेंस
यहां आपको बता दे कि इस सवाल का जवाब दीपा और मानसी को नहीं मालूम था। इसके लिए उन्होंने लाइफलाइन आस्क द एक्सपर्ट की हेल्प ली और 25 लाख जीतने में सफल रहीं।
हूटर बजने की वजह से इसी सवाल के साथ खेल को खत्म करना पड़ा था। इसके अलावा उनसे कुछ अन्य सवाल भी पूछे गये थे। जो नीचे दिए गये है।
ये भी पढ़ें...सबकी रुक गई साँसे: बस 1 करोड़ मिलने ही वाले थे, तभी हुआ ऐसा…
केबीसी में पूछे गये अन्य सवाल ये हैं...
सवाल: तैराकी में सबसे तेज स्ट्रोक कौन सा है?
जवाब: फ्री स्टाइल
सवाल: राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित होने वाले पहले पैरालंपिक एथलीट कौन हैं?
जवाब: देवेंद्र झाझड़िया
सवाल: इस ट्रॉफी का संबंध किस टूर्नामेंट से है?
जवाब: फीफा विश्व कप
सवाल: मानव शरीर की सबसे लंबी मांसपेशी सारटोरियस कहां स्थित होती है?
जवाब: जांघ
सवाल: यह स्मारक आपको किस शहर में देखने को मिलेगा?
जवाब: चंडीगढ़
सवाल: वाल्मीकि रामायण के अनुसार, जंगल में किस वृद्ध महिला ने सीता को वस्त्र गहने और सदा तरो ताजा रहने के लिए सुगंधित जल भेंट किया था।
जवाब: अनुसुइया
ये भी पढ़ें...करोड़पति बनी खिचड़ी वाली आंटी, KBC में चौंका दिया पूरी दुनिया को
सवाल: अल्बर्ट आइंस्टीन ने किस सिद्धांत या नियम के प्रति अपने संदेह को दर्शाने के लिए ये कहा था कि 'भगवान ब्रह्मांड के साथ पासे नहीं खेलते हैं'?
जवाब: क्वांटम का नियम
सवाल: माइक्रोचिप्स के निर्माण के लिए आमतौर पर किस सामग्री का प्रयोग किया जाता है?
जवाब: सिलिकॉन
सवाल: एक भारतीय चुनाव में एक उम्मीदवार के क्या खोने पर यह कहा जाता है कि 'उनकी जमानत जब्त हो गई'?
जवाब: भरी गई धनराशि
सवाल: यदि थलसेना में जनरल और वायुसेना में एयर चीफ मार्शल हैं तो नौसेना की कौन सी रैंक इनके समकक्ष है?
जवाब: एडमिरल
सवाल: 95, 98, विस्टा, 7, 8 और 10 वेरीएंटट्स को किस कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ जोड़ा जा सकता है?
जवाब: विंडोज
सवाल: कौन सी कंपनी इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल जीटी, हिमालयन, थंडरबर्ड और क्लासिक नामक मोटरसाइकिल के मॉडल बनाती है?
जवाब: रॉयल एनफील्ड
ये भी पढ़ें...केबीसी के सेट पर अमिताभ ने ज़िन्दगी से जुड़े राज़ खोले, कोलकाता में करते थे नौकरी