×

कुछ तो है ! जो पापा बोनी के लिए जाह्नवी ने लिख दिया ऐसा, वायरल हुआ पोस्ट

आज बोनी कपूर का बोनी कपूर का बर्थडे है। पापा के बर्थडे पर जाह्नवी इमोशनल हो गई और फोटो शेयर करते हुए अपनी फीलिंग को बयां किया है। इन फोटोज में बोनी कपूर अपने सभी बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं।

suman
Published on: 11 Nov 2019 9:07 PM IST
कुछ तो है ! जो पापा बोनी के लिए जाह्नवी ने लिख दिया ऐसा, वायरल हुआ पोस्ट
X

जयपुर: आज बोनी कपूर का बोनी कपूर का बर्थडे है। पापा के बर्थडे पर जाह्नवी इमोशनल हो गई और फोटो शेयर करते हुए अपनी फीलिंग को बयां किया है। इन फोटोज में बोनी कपूर अपने सभी बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं।

यह पढ़े....आप नहीं जानते होंगे लता मंगेशकर के बारे में ये दिलचस्प बातें

जाह्नवी ने फोटोज को आज बोनी कपूर का बोनी कपूर का बर्थडे है। पापा के बर्थडे पर जाह्नवी इमोशनल हो गई और फोटो शेयर करते हुए अपनी फीलिंग को बयां किया है। इन फोटोज में बोनी कपूर अपने सभी बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं।शेयर करते हुए एक लिखा-'हैप्पी बर्थडे पापा। हमेशा मुझसे पूछते हैं कि मुझे एनर्जी कहां से मिलती हैं, मुझे ये एनर्जी आपसे ही मिलती है। आपको जागते हुए देखना और हर दिन आपको वो करते हुए देखना, जिससे आप प्यार करते हैं। आप गिरते हो लेकिन फिर और भी मजबूती के साथ उठते है उसे देखना। आपको टूटते हुए देखते हैं लेकिन जरूरत पड़ने पर आप हमें और बाकी सभी को ताकत देते हैं। आप सबसे अच्छे इंसान हैं। आप मुझे प्रेरित करते हैं, मुझे प्रोत्साहित करते हैं, आप हमेशा सबसे अच्छे पिता रहे हैं लेकिन अब आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। आई लव यू। मुझे आप पर गर्व है। दुनिया की सभी खुशियों के हकदार हैं और मैं उम्मीद और प्रार्थना करती हूं कि ये साल आपके लिए बहुत अच्छा हो।

यह पढ़े.... रणवीर सिंह ने नटराज शॉट खेलते हुए जारी की फोटो, कपिल देव ने कहा…

जाह्नवी इन दिनों चंडीगढ़ में दोस्ताना 2 की शूटिंग कर रही हैं। इसके साथ ही वो फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में दिखेंगी। ये फिल्म पहली महिला भारतीय लड़ाकू पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक है, जिन्होंने कारगिर युद्ध में हिस्सा लिया था। गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल 13 मार्च 2020 को रिलीज होगी।

suman

suman

Next Story