×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अजान पर जावेद अख्तर ने दिया ऐसा बयान, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

स्क्रिप्ट और लिरिक्स राइटर जावेद अख्तर अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। शनिवार को वो अपने एक ट्वीट के चलते विवादों के घेरे में आ गए हैं।

Ashiki
Published on: 10 May 2020 9:55 AM IST
अजान पर जावेद अख्तर ने दिया ऐसा बयान, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
X

नई दिल्ली: स्क्रिप्ट और लिरिक्स राइटर जावेद अख्तर अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। शनिवार को वो अपने एक ट्वीट के चलते विवादों के घेरे में आ गए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि भारत में तकरीबन 50 साल तक लाउड स्पीकर पर अजान हराम थी।

इसके बाद ये हलाल हो गई और इस कदर हलाल हुई कि इसकी कोई सीमा ही नहीं रही। अजान करना ठीक है लेकिन लाउड स्पीकर पर इसे करना दूसरों के लिए दिक्कत का सबब बन जाता है। मुझे उम्मीद कि कम से कम इस बार वो इसे खुद करेंगे।

ये भी पढ़ें: कोरोना से थाना प्रभारी की हुई थी मौत, शिवराज सरकार ने बेटी को सौंपी ये जिम्मेदारी



ट्रोलर्स ने घेरा

जावेद अख्तर अपने इस ट्वीट से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि हमारे यहां रोज मंदिर में लाउडस्पीकर पर भजन बजते हैं इस पर आपकी क्या राय है? यूज़र की इस बात का जवाब देते हुए जावेद अख्तर ने लिखा वो मंदिर हो या मस्जिद, कभी किसी त्योहार पर लाउडस्पीकर हो, तो चलो ठीक है। मगर रोज रोज तो न मंदिर में होना चाहिए न मस्जिद में। हजार से अधिक वर्षों के लिए अजान लाउडस्पीकर के बिना दी गई थी। अजान आपके विश्वास का अभिन्न अंग है, यह गैजेट नहीं है।

ये भी पढ़ें: एक्शन में सीएम शिवराज: दिया बड़ा आदेश, अचानक 50 सीनियर IAS अफसरों का तबादला

वहीं एक और यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि लाउड स्पीकर्स पर सिर्फ अजान को बैन करने की बात कहकर तुम्हें अपनी सेकुलरिज्म साबित करने की जरूरत नहीं है। बैन करना है तो लाउड स्पीकर को पूरी तरह से बैन किया जाना चाहिए। चाहे ये गणेश चतुर्थी पर हो अजान पर, रविवार को या फिर किसी अन्य धार्मिक मौके पर। वीआईपी शादियों में होने वाले शोर को भी हमें नहीं भूलना चाहिए।

ये भी पढ़ें: जानें माथे पर तिलक लगाने का राज, किस उंगली का करना चाहिए इस्तेमाल

अजान खूबसूरत पुकार है

वहीं एक और अन्य यूजर ने लिखा कि आपके बयान से असहमत हूं। कृपया इस्लाम और उसके विश्वास से जुड़े बयान मत दीजिए। आप जानते हैं कि हम ऊंची आवाज में गाने नहीं चला रहे हैं और ना ही कोई खराब काम कर रहे हैं। अजान बहुत खूबसूरत पुकार है प्रार्थना के लिए और सही रास्ते पर चलने के लिए।

इसका जवाब देते हुए जावेद ने लिखा, "तो आप ये कह रहे हैं कि वो सभी इस्लामिक जानकार जिन्होंने 50 साल तक लाउडस्पीकर को हराम करार दे रखा था वो गलत थे।"

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस से अमेरिका में हाहाकार, पिछले 24 घंटे में 1568 लोगों की मौत



\
Ashiki

Ashiki

Next Story