TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

एक्शन में सीएम शिवराज: दिया बड़ा आदेश, अचानक 50 सीनियर IAS अफसरों का तबादला

मध्यप्रदेश में बड़े स्तर पर शिवराज सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार देर रात फेरबदल करते हुए करीब 38 आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया।

Ashiki
Published on: 10 May 2020 8:56 AM IST
एक्शन में सीएम शिवराज: दिया बड़ा आदेश, अचानक 50 सीनियर IAS अफसरों का तबादला
X

भोपाल: मध्यप्रदेश में बड़े स्तर पर शिवराज सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार देर रात फेरबदल करते हुए करीब 38 आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया। इसमें कई विभागों के प्रमुख सचिव बदले गए हैं तो वहीं कुछ विभागों में अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों को भी बदला गया है।

ये भी पढ़ें: फिर मजदूरों की लाशों से सनी सड़क: लौट रहे थे UP, 5 की मौत-13 घायल

सरकार ने एक आदेश जारी किया है जिसके अनुसार, जनसंपर्क आयुक्त पी नहररि को हटा कर सुदाम पी खाड़े को अब जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अनुपम राजन को जनसंपर्क विभाग के साथ उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही वरिष्ठ आईएस अधिकारी श्रीमन शुक्ला को प्रबंध संचालक सड़क विकास निगम का जिम्मा सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस से अमेरिका में हाहाकार, पिछले 24 घंटे में 1568 लोगों की मौत

इस फेरबदल में एक ओर सीएम शिवराज के करीबी अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी दी गई है तो दूसरी ओर कुछ अधिकारियों को उनकी लापरवाही का खामियाजा उठाना पड़ा है।

...जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी ?

आयुक्त सहकारिता एमके अग्रवाल और चंबल कमिश्नर रेनू तिवारी को हटाया गया। साथ ही रेनू तिवारी सामाजिक न्याय विभाग में आयुक्त बनाई गई। पी नरहरि को सचिव जनसंपर्क विभाग से हटाया गया सुदामा पी खाड़े को आयुक्त जनसंपर्क बनाया गया। आबकारी आयुक्त राजेश बहुगुणा को राजीव चंद्र दुबे नया आबकारी बनाया गया। वहीं नरेश पाल कुमार शहडोल संभाग के नए कमिश्नर होंगे। छवि भारद्वाज को एनएचएम में मिशन संचालक बनाया गया।

तेजस्वी नायक एमडी मध्य प्रदेश जल के निगम लिए और पंकज राग प्रमुख सचिव संसदीय कार्य और खेल के लिए बनाए गए। अशोक शाह महिला बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव बनाये गए वहीं कल्पना श्रीवास्तव प्रमुख सचिव उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण और संजय दुबे नगरी प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव पद से हटाए गए। संजय दुबे प्रमुख सचिव ऊर्जा और जेएन कंसोटिया अपर मुख्य सचिव पशुपालन विभाग होंगे। साथ ही राजेश राजौरा को श्रम विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया।

ये भी पढ़ें: Mother’s Day: कोरोना से जंग के लिए इस मां ने अपने बच्चों को बनाया ‘योद्धा’

मलय श्रीवास्तव प्रमुख सचिव पीएचई, एम गोपाल रेड्डी अध्यक्ष राजस्व मंडल, आईसीपी केशरी उपाध्यक्ष नर्मदा घाटी विकास, नीरज मंडलोई प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी, अनुपम राजन प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग अनुपम राजन जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव भी होंगे। संजय कुमार शुक्ला प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं प्रोत्साहन और पल्लवी जैन गोविल को स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पद से हटा दिया गया है। बता दें कि अब पल्लवी जैन गोविल आदिम जाति कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव होंगी।

दीपाली रस्तोगी प्रमुख सचिव एमएसएमई, अमित राठौर प्रमुख सचिव वित्त विभाग और प्रतीक हजेला प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय विभाग होंगे। साथ ही डीपी आहूजा प्रमुख सचिव जल संसाधन विभाग, नितेश कुमार व्यास प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास और फैज अहमद किदवई प्रमुख सचिव स्वास्थ्य बने।



\
Ashiki

Ashiki

Next Story