×

दुल्हन बनी हॉलीवुड की धड़कन जेनिफर लोपेज, शादी की है बात या कुछ और है सच्चाई?

हॉलीवुड स्टार जेनिफर लोपेज 50 साल की उम्र में जब दुल्हन के लिबास में दिखी तो सबको लगा कि वो एलेक्स रोड्रिगेज की जल्द ही दुल्हन बनने वाली है। जिसकी तैयारी में ये वेडिंग फोटोशूट कराया है। क्योंकि मार्च में जेनिफर ने घोषणा की थी की वो जल्द शादी करेंगी

suman
Published on: 31 Aug 2023 6:09 PM IST
दुल्हन बनी हॉलीवुड की धड़कन जेनिफर लोपेज, शादी की है बात या कुछ और है सच्चाई?
X

जयपुर :हॉलीवुड स्टार जेनिफर लोपेज 50 साल की उम्र में जब दुल्हन के लिबास में दिखी तो सबको लगा कि वो एलेक्स रोड्रिगेज की जल्द ही दुल्हन बनने वाली है। जिसकी तैयारी में ये वेडिंग फोटोशूट कराया है। क्योंकि मार्च में जेनिफर ने घोषणा की थी की वो जल्द शादी करेंगी।

लौट आए अमिताभ: फैंस में खुशी की लहर, हॉस्पिटल से आते ही की ये पूजा

लेकिन सच तो यह है कि ये वेडिंग शूट उनकी शादी का टीजर नहीं, बल्कि उनकी अगली फिल्म मैरी मी की झलक है। जेनिफर ने गुरुवार रात अपनी फिल्म के लिए शादी के सीन शूट किया। जिसमें वो रील नहीं रियल दुल्हन लगी। सफेद रंग के गाउन में वो बहुत खूबसूरत लग रही थी। जेनिफर ने जो गाउन पहना था वो 10 फीट की जगह तक फैला था।

नेटफ्लिक्स और अमेजन पर लग सकती है सेंसरशिप

suman

suman

Next Story