×

कंगना का दावा: जिन्हे एक्सपोज़ किया, उनके साथ घूमता है CM का बेटा

इसी कड़ी में कंगना ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे को निशाने पर लिया। कंगना ने एक ट्वीट के जरिये लिखा, 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की बेसिक समस्या ये है कि मैंने मूवी माफिया, सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारों और उनके ड्रग रैकेट को आखिर क्यों एक्सपोज किया।'

Shivani
Published on: 14 Sept 2020 6:54 PM IST
कंगना का दावा: जिन्हे एक्सपोज़ किया, उनके साथ घूमता है CM का बेटा
X

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत लगातार महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साध रही हैं। आज वह मुंबई से पंजाब रवाना हो गयीं लेकिन उद्धव सरकार से उनकी ठनाठनी जारी है। कंगना में उद्धव सरकार पर कई आरोप लगाए। चाहे वह बॉलीवुड माफियाओं को संरक्षण देना हो, या सुशांत केस में सही से जांच न करवाना। वहीं कंगना की माँ भी उद्धव सरकार और शिवसेना को आड़े हाथों लेते हुए बयानबाजी कर रही हैं।

कंगना ने आदित्य ठाकरे पर साधा निशाना

इसी कड़ी में कंगना ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे को निशाने पर लिया। कंगना ने एक ट्वीट के जरिये लिखा, 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की बेसिक समस्या ये है कि मैंने मूवी माफिया, सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारों और उनके ड्रग रैकेट को आखिर क्यों एक्सपोज किया।'

kangana ranaut targets uddhav Son aaditya thackeray over bollywood connection

ये भी पढ़ेंः जेल जाएंगे सलमान खान? कोर्ट ने जो कहा- उसे सुनकर फैन्स की उड़ जाएगी नींद

इन्होने आरोप लगाया कि जिन लोगों को कंगना ने एक्सपोज किया है, उन लोगों के साथ सीएम ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का घूमना फिरना है। कंगना ने कह, 'ये मैंने बहुत बड़ा अपराध कर दिया है और अब वे मुझे फिक्स करना चाहते है। ओके आप कोशिश कीजिए। देखते हैं कि कौन किसको फिक्स करता है।'

बॉलीवुड माफिया और ड्रग्स को लेकर कंगना के आरोप

गौरतबल है कि कंगना और उद्धव सरकार का विवाद सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद से शुरू हुआ, जब कंगना बॉलीवुड माफियाओं को लेकर सवाल उठाने लगी। वहीं उन्होंने सुशांत केस में मुंबई पुलिस द्वारा सही से जांच न किये जान पर आलोचना की और मुंबई में खुद को असुरक्षित बताया था, तो शिवसेना के नेता संजय राउत ने उन्हें महाराष्ट्र न आने की चेतावनी दे डाली।

ये भी पढ़ेंः देखें वीडियो: Kangana Ranaut ने कहा- ‘मुझे कमज़ोर समझ कर, बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं!’

कंगना जिस दिन हिमाचल से मुंबई आयने वाली थी, उसके पहले उनके मुंबई स्थित कार्यालय को बीएमसी ने धराशायी कर दिया। इसके बाद तो दोनों तरफ से खुल कर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। कंगना ने चेतावनी दे डाली कि जैसे उनका दफ्तर टूटा है वैसे उद्धव सरकार का घमंड टूटेगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani

Shivani

Next Story