×

Jaane Jaan Trailer: करीना कपूर की मर्डर मिस्ट्री फिल्म 'जाने जान' का ट्रेलर जारी, इस दिन हो रही रिलीज

Kareena Kapoor Jaane Jaan Trailer: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर अपनी आने वाली फिल्म "जाने जान" (Film Jaane Jaan) की वजह से खबरों में बनीं हुईं हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 5 Sept 2023 3:50 PM IST
Jaane Jaan Trailer: करीना कपूर की मर्डर मिस्ट्री फिल्म जाने जान का ट्रेलर जारी, इस दिन हो रही रिलीज
X
Jaane Jaan Trailer (Photo- Social Media)
Kareena Kapoor Jaane Jaan Trailer: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर अपनी आने वाली फिल्म "जाने जान" (Film Jaane Jaan) की वजह से खबरों में बनीं हुईं हैं। आज मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो सस्पेंस से भरपूर है। ट्रेलर में करीना कपूर का इंटेस अंदाज देखते बन रहा है, उनकी एक्टिंग ने दर्शकों को इतना इंप्रेस कर दिया है कि वे अब फिल्म के रिलीज होने का इंतजार नहीं कर पा रहें हैं।

करीना कपूर ने जारी किया फिल्म का ट्रेलर

अभिनेत्री करीना कपूर ने "जाने जान" के ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर किया है। उन्होंने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, "इट्स ऑलमोस्ट टाइम....21 सितंबर.... सी यू #जाने जान।" बता दें कि इस फिल्म में करीना कपूर खान के (Jaane Jaan Star Cast) अलावा विजय वर्मा और जयदीप अहलावत जैसे अभिनेता मुख्य किरदारों में हैं।

सस्पेंस से भरपूर है फिल्म का ट्रेलर

करीना कपूर की फिल्म "जाने जान" का ट्रेलर (Jaane Jaan Trailer Release) सस्पेंस से भरपूर है। ट्रेलर की शुरुआत अभिनेत्री करीना कपूर से होती है, जिनका किरदार बेहद ही मिस्ट्री से भरपूर लग रहा है। ट्रेलर देख लग रहा है कि करीना कपूर हैं कुछ और, लेकिन लोगों के सामने खुद को कुछ और दिखा रहीं हैं, उन्होंने अपने अंदर बहुत ही गहरा राज छिपाया हुआ है। वहीं अभिनेता जयदीप अहलावत फिल्म में करीना के पड़ोसी बने हुए हैं, उनके किरदार का नाम नरेन है। जबकि अभिनेता विजय वर्मा एक पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं, जिन्हें करीना के ऊपर शक है। ट्रेलर बेहद इंट्रेस्टिंग है, जिसे देख दर्शक उत्साहित हो उठे हैं।

इस नोवेल पर आधारित है फिल्म "जाने जान" की कहानी

करीना कपूर, विजय वर्मा और जयदीप की अपकमिंग फिल्म "जाने जान" की कहानी जापानी मिस्ट्री नोवल 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' पर आधारित है। फिल्म का डायरेक्शन सुजॉय घोष (Jaane Jaan Director) ने किया है। बताते चलें कि यह करीना कपूर की ओटीटी डेब्यू फिल्म है, जो 21 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म (Film Jaane Jaan Release Date) नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story