×

Kiara Advani Biography: पहले बदला अपना नाम, फिर बॉलीवुड में बनाई अपनी दमदार पहचान

Kiara Advani Biography in Hindi: बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहद ही खूबसूरत दिवा कियारा आडवाणी किसी खास पहचान की मोहताज नहीं हैं, क्योंकि एक्ट्रेस का काम खुद बोलता है।

Shivani Tiwari
Published on: 6 April 2023 2:51 PM IST (Updated on: 6 April 2023 6:46 PM IST)
Kiara Advani Biography: पहले बदला अपना नाम, फिर बॉलीवुड में बनाई अपनी दमदार पहचान
X
Kiara Advani Biography (Photo- Social Media)
Kiara Advani Biography in Hindi: बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहद ही खूबसूरत दिवा कियारा आडवाणी किसी खास पहचान की मोहताज नहीं हैं, क्योंकि एक्ट्रेस का काम खुद बोलता है। कियारा अपने काम को लेकर सुर्खियां बटोरती ही हैं, साथ अपने लुक और प्यारे स्वभाव के कारण भी लाइमलाइट में आ जाती हैं। क्या आप कियारा आडवाणी के बारे में छोटी सी छोटी चीज जानते हैं अगर नहीं तो आइए आपको कियारा से जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताते हैं।
कियारा आडवाणी हाइट - 5’ 5 फीट
आंखों का रंग - भूरा
शरीर का रंग - गोरा
बालों का रंग -
काला
राशि - सिंह

कियारा आडवाणी जन्म (Kiara Advani Birthday)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का जन्म 31 जुलाई 1992 को मुंबई में एक सिंधी परिवार में हुआ था। कियारा की स्कूली शिक्षा कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल (मुंबई) से हुई। स्कूल के दौरान कियारा बेहद होशियार छात्रा थी, 12वीं कक्षा में उनके 92%आए थे। इसके बाद उन्होंने जय हिंद कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया। ग्रेजुएशन के बाद कियारा ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।

कियारा आडवाणी परिवार (Kiara Advani Family)

कियारा आडवाणी की माता का नाम जेनेवीव जाफरी है, और पिता जगदीप आडवाणी हैं जो कि एक बिजनेसमैन हैं। कियारा का एक छोटा भाई भी है, जिसका नाम मिशाल आडवाणी है।

कियारा आडवाणी बॉलीवुड डेब्यू(Kiara Advani Bollywood Debut)

कियारा आडवाणी को इंडस्ट्री में आए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन अब एक्ट्रेस का नाम लोगों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है। कियारा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म "फुगली" से की थी जो कि साल 2014 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक प्रदर्शन किया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा ये भी कहा जाता है कि सलमान खान ने कियारा आडवाणी को लॉन्च किया था, क्योंकि कियारा आडवाणी के परिवार का सलमान खान के परिवार के साथ कुछ खास रिश्ता है।

कियारा आडवाणी ने बदला अपना नाम (kiara advani changed her name)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का नाम पहले आलिया आडवाणी था, लेकिन फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले ही एक्ट्रेस ने अपना नाम बदल लिया था। सलमान खान ने कियारा आडवाणी को नाम बदलने की सलाह दी थी, क्योंकि इंडस्ट्री में पहले से ही एक आलिया थी, ऐसे में कियारा की अलग से पहचान बनें इस वजह से सलमान ने उन्हें अपना नाम बदलने के लिए कहा था। बता दें कि कियारा ने अपना ये नाम प्रियंका चोपड़ा की फिल्म "अंजाना अंजानी" से इंप्रेस होकर चुना था।

कियारा आडवाणी अन्य फिल्में(Kiara Advani Other Films)

फिल्म "फुगली" से डेब्यू करने के बाद कियारा आडवाणी को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। इसके बाद साल 2016 में वह फिल्म "एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी" में नजर आईं थीं। इस फिल्म में उनके किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। साल 2018 में उन्होंने तेलुगु ड्रामा "भारत अने नेनु" में काम किया, फिर नेटिफलिक्स की फिल्म "लस्ट स्टोरीज" में दिखाई दीं। साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म "कबीर सिंह" से कियारा आडवाणी छा गईं। कियारा आडवाणी के किरदार प्रीती की जमकर चर्चा हुई, यहां तक कि आज भी उनके किरदार पर जमकर मीम्स बनाए जाते हैं। इस फिल्म से उनके करियर ने तेजी से उड़ान भरी और फिर उनकी एक के बाद फिल्में थिएटर में रिलीज हुईं।

"कबीर सिंह" के बाद कियारा "गुड न्यूज", "लक्ष्मी", "शेरशाह", "इंदु की जवानी", "गोविंदा नाम मेरा", "जुग जुग जियो" और "भूल भुलैया 2" जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

कियारा आडवाणी अपकमिंग फिल्में(Kiara Advani Upcoming Films)

कियारा आडवाणी का नाम अब तो इंडस्ट्री की बिजी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में गिना जाने लगा है। इस समय एक्ट्रेस के पास कई प्रोजेक्ट हैं, जिनके नाम - सत्यप्रेम की कथा, आर सी 15 और मिस्टर लेले हैं। वहीं खबर तो यह भी है कि वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी एक फिल्म में काम करेंगी, जिसकी अनाउंसमेंट अभी नहीं की गई है।

कियारा आडवाणी लव लाइफ(Kiara Advani Love Life)

कियारा आडवाणी जब फिल्म "शेरशाह" की शूटिंग कर रहीं थीं, उस दौरान एक्ट्रेस का नाम कोस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जुड़ा था। फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों को सच्चा प्यार हो गया था और फिर काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इसी साल फरवरी महीने में कियारा ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी रचा ली। दोनों ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में बेहद ही ग्रैंड तरह से सात फेरे लिए।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story