×

किम कार्दशियां ने अपने लाइफ के ऊपर किया ये चौकाने वाला खुलासा

रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां ने बताया कि जब उनकी उम्र कम थी, तब उन पर दौलत और शोहरत का जुनून सवार था। हालांकि अब ऐसा नहीं है।

Aditya Mishra
Published on: 30 Aug 2019 7:04 PM IST
किम कार्दशियां ने अपने लाइफ के ऊपर किया ये चौकाने वाला खुलासा
X

नई दिल्ली: हर किसी के जीवन में कुछ ऐसी ख्वाहिशें होती हैं जिन्हें हम उम्र भर नहीं भूलते। पूरी दुनिया में नाम कमा चुकीं मॉडल और एक्ट्रेस किम कार्दशियां ने अपनी ऐसी ही ख्वाहिश के बारे में दुनिया के सामने खुलासा किया है।

रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां ने बताया कि जब उनकी उम्र कम थी, तब उन पर दौलत और शोहरत का जुनून सवार था। हालांकि अब ऐसा नहीं है।

ये भी पढ़ें...आ गया रानू का नया गाना, इंटरनेट पर तेजी से मचा रहा धमाल

फिमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक, किम ने अपने पति कान्ये वेस्ट संग वोग अरेबिया को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कहा, "पैसा हमेशा से ही लक्ष्य रहा, लेकिन मुझ पर शोहरत का जुनून सवार था, बहुत ही ज्यादा। मैं मानती हूं कि शोहतर की लत लग सकती है, लेकिन अब मेरा ध्यान इससे हट गया है।"

तस्वीरों के साथ जानिए पूरी खबर...

38 वर्षीय इस अभिनेत्री ने यह भी कहा कि पहले किए गए उन्हें अपने किसी भी काम पर कोई पछतावा नहीं है।

वकील बनने के लिए ले रही प्रशिक्षण

किम फिलहाल अपने दिवंगत पिता की तरह वकील बनने का प्रशिक्षण ले रही हैं।

रियेलिटी स्टार

जिन्होंने उन्हें यह कहा था कि उन्हें सिर्फ एक रिएलिटी स्टार बनकर ही रहना चाहिए, उन आलोचकों पर किम ने यह कहते हुए निशाना साधा कि वह अपनी पढ़ाई को लेकर बहुत गंभीर हैं।

ये भी पढ़ें...दीपिका की प्रेग्नेंसी पर मचा हल्ला, जाने क्या है इसकी सच्चाई

बच्चों के साथ हाल ही में फोटो शूट कराकर सुर्खियों में आई थीं

इसके साथ ही आपको बता दें कि हाल ही में किम कार्दशियन ने अपने चारों बच्चों के साथ पहली बार अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है।

इस तस्वीर में किम बीच पर अपने चारों बच्चों - नार्थ वेस्ट, सेंट वेस्ट, शिकागो वेस्ट और प्सल्म वेस्ट के साथ नजर आ रही है।

मां होने का बखूबी निभा रही फर्ज

अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार किम फिलहाल बहामास में अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिता रही है। वे वहां घूमने-फिरने के साथ ही एक मां की जिम्मेदारियां भी अच्छी तरह से निभा रही हैं।

ये भी पढ़ें...लीक हुई ‘साहो’! ऐसे डाउनलोड कर रहे लोग, मूवी रिलीज के पहले दिन हुआ कांड

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story