×

इस बात पर निर्भर करती है बिग बॉस में आने वाले लोगों की कीमत

बिग बॉस 13 का प्रीमियर जल्द ही होने वाला है। ऐसे में आपको बताते हैं कि पिछले कुछ सीजन्स के सेलेब्रिटीज ने खुद को घर में कैद करने के कितनी कीमत ली है।

Shreya
Published on: 11 Jun 2023 6:07 PM IST
इस बात पर निर्भर करती है बिग बॉस में आने वाले लोगों की कीमत
X

मुंबई: बिग बॉस में जो सेलेब्रिटीज घर के अंदर कैद होने आते हैं उनके लिए वो दिन काफी मुश्किलों से भरे होते हैं। हो भी क्यों न आखिर उन्हें अपने परिवार, अपने दोस्तों, अपनी रोजमर्रा की चीजों को और यहां तक की अपने काम को छोड़कर आना पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके लिए लिए मुंहमांगी कीमत मिलती है। बिग बॉस 13 का प्रीमियर जल्द ही होने वाला है। ऐसे में आपको बताते हैं कि पिछले कुछ सीजन्स के सेलेब्रिटीज ने खुद को घर में कैद करने के कितनी कीमत ली है।

बिग बॉस में सेलेब्रिटीज को दी जाने वाली कीमत उनकी लोकप्रियता पर निर्भर करती है। जो दर्शकों के बीच में जितना फेमस होगा, उसको देखते हुए ही कीमत दी जाती है।

यह भी पढ़ें: भाई के डेट करने पर बोलीं प्रियंका, कहा- ये नहीं है मेरा मैटर

श्वेता तिवारी-

बिग बॉस सीजन 4 की विनर रह चुकी श्वेता तिवारी को हर हफ्ते 5 लाख रुपये दिए जाते थे।

हिना खान-

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम हिना खान बिग बॉस सीजन 11 में नजर आई थीं। इसके लिए उन्होंने हर हफ्ते 8 लाख रुपये लिए थे।

द ग्रेट खली-

डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर द ग्रेट खली बिग बॉस 4 में नजर आए थें और इसके लिए उन्होंने हर हफ्ते 50 लाख रुपये लिए थे।

रिमी सेन-

धूम फेम अभिनेत्री रिमी सेन को शो बिग बॉस में शामिल होने के लिए 2 करोड़ रुपये की राशि दी गई थी।

यह भी पढ़ें: Marjaavaan Trailer: सिद्धार्थ-तारा की लव स्टोरी में विलेन रितेश, देखें ट्रेलर

पामेला एंडरसन-

बेवॉच स्टार पामेला को बिग बॉस में 3 दिनों तक रहने के लिए 2.5 करोड़ रुपये दिए गए थे।

शिल्पा शिंदे-

बिग बॉस सीजन 11 की विनर शिल्पा ने उस समय काफी चर्चा बटौरी थी। शिल्पा को हर हफ्ते लगभग 6 से 7 लाख रुपये मिलते थे।

अनूप जलोटा-

बिग बॉस सीजन 12 में नजर आए अनूप जलोटा जसलीन मथारु को डेट करने के लिए काफी चर्चा में रहे थे। वो बिग बॉस के घर में रहने के लिए हर हफ्ते 40 लाख रुपये तक लेते थे।

करिश्मा तन्ना-

रिपोर्ट्स के अनुसार करिश्मी तन्ना हर हफ्ते 10 लाख रुपये लेती थीं।

दीपिका कक्कर-

दीपिका सीजन 12 की विनर रह चुकी हैं, वो बिग बॉस के घर में रहने के लिए हर हफ्ते 15 लाख रुपये लेती थीं।

करणवीर बोहरा-

करण बोहरा बिग बॉस सीजन 12 में नजर आए थे और उन्होंने घर में रहने के लिए हर हफ्ते 20 लाख रुपये लेते थे।

यह भी पढ़ें: Sye Raa Narsimha Reddy: अमिताभ बच्चन और चिरंजीवी का लुक है बेहद खास



Shreya

Shreya

Next Story