×

एक बार फिर से प्यार में पड़ीं श्वेता तिवारी, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के लिए साल 2019 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। लेकिन अब श्वेता तिवारी, उनकी जिंदगी में हुई उथल-पुथल को पीछे छोड़ आगे बढ़ चुकी हैं।

Shreya
Published on: 5 Jan 2020 3:09 PM IST
एक बार फिर से प्यार में पड़ीं श्वेता तिवारी, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
X
एक बार फिर से प्यार में पड़ीं श्वेता तिवारी, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के लिए साल 2019 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। लेकिन अब श्वेता तिवारी, उनकी जिंदगी में हुई उथल-पुथल को पीछे छोड़ आगे बढ़ चुकी हैं। श्वेता ने दो बार शादियां की लेकिन अनफॉर्चुनेट्ली दोनों बार प्यार में उनकी किस्मत थोड़ी कच्ची निकली। लेकिन अब एक्ट्रेस अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं और अपने प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं।

किसके प्यार में हैं श्वेता?

वहीं श्वेता तिवारी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि, वो किसके प्यार में हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि वह इन दिनों किसके प्यार में हैं? इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि मैं पहले से ही अपने बच्चों के प्यार मैं हूं और अब मेरे पास किसी और के लिए न तो प्यार है न ही वक्त है। बता दें कि श्वेता तिवारी की एक बेटी पलक और एक बेटा रेयांश है।

यह भी पढ़ें: अभी-अभी फिर धमाका: हिल गया ये देश, तिलमिलाया अमेरिका

श्वेता तिवारी ने आगे कहा कि, मैं अपने बच्चों के साथ इस कदर प्यार में हूं कि मुझे उनके सिवाय किसी और की जरुरत नहीं है।

बता दें कि श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ काफी चर्चाओं में रही। उन्होंने दो शादियां की, लेकिन दोनों ही कुछ ज्यादा अच्छी नहीं रही। उनकी पहली शादी 1998 में राजा चौधरी के साथ हुई थी। लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और दोनों ने साल 2007 में तलाक ले लिया। श्वेता और राजा दोनों की एक बेटी है, पलक।

फिर एक्ट्रेस ने साल 2013 में अभिनव कोहली से शादी की थी। यह शादी भी कुछ ज्यादा अच्छी नहीं चली। पिछले साल 2019 में दोनों के बीच काफी विवाद हुआ था, जो काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा। बता दें कि श्वेता ने अभिनव के ऊपर उनकी बेटी पलक को मारने का आरोप लगाया था। श्वेता और अभिनव का एक बेटा है रेयांश।

मेरे डैड की दुल्हन में नजर आ रही हैं श्वेता

Image result for 'मेरे डैड की दुल्हन'

वहीं अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो श्वेता इन दिनों टीवी सीरियल ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में नजर आ रही हैं। श्वेता ने बहुत लंबे अरसे बाद टीवी सीरियल में वापसी की है। श्वेता के साथ वरुण बडोला लीड रोल में हैं। इसमें वरुण और उनकी बेटी की कहानी है। श्वेता इस में वरुण की प्रेमिका के तौर पर नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल ने तोड़ी कमर! अब कैसे दौड़ेगी आपकी गाड़ी, आसमान छू रहे दाम



Shreya

Shreya

Next Story