TRENDING TAGS :
Kriti Sanon: बहुत बड़ी गलती कर बैठीं कृति सेनन! विवादों में फंसा नाम, यूजर्स ने सुनाई जमकर खरी-खोटी, जानें क्या है मामला
Kriti Sanon: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर खूब सुर्खियों में है। इस बीच एक्ट्रेस एक बड़ी मुश्किल में फंस गई हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
Kriti Sanon: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर खूब चर्चा में हैं। फिल्म की पूरी टीम जमकर फिल्म का प्रमोशन करने में लगी हुई है। वहीं, फैंस को भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन इस बीच कृति एक बार फिर इस फिल्म को लेकर विवादों में फंस गई है और यूजर्स उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या किया है, जिससे उन्हें इतना ट्रोल किया जा रहा है।
प्रमोशन के दौरान जमकर ट्रोल हुई कृति सेनन
इन दिनों कृति सेनन अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए अलग-अलग ट्रिक अपनाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन इस बार उनकी ये ट्रिक उन्हीं पर भारी पर गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर कृति का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कृति सूट और चुनरी के साथ इंडियन ड्रेस पहनी हुई नजर आ रही हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी चुनरी पर भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मन की फोटो लगवाई हुई है। एक वीडियो में वह अपनी एक चुरनी की डीटेल्स भी कैमरा के आगे दिखाती नजर आ रही हैं।
अपनी ड्रेस के कारण ट्रोल हुई कृति सेनन
अब ये वीडियो सामने आते ही कुछ लोगों ने तो कृति की इस ड्रेस की तारीफ की, लेकिन कुछ लोगों ने इस ड्रेस के लिए उन्हें जमकर ट्रोल भी किया। यहां तक की कुछ यूजर्स का मानना है कि यह भगवान राम और माता सीता का अपमान है। एक यूजर ने लिखा, ‘प्रमोशन के नाम पर आप लोग कुछ भी करोगे क्या? यही कपड़े पहनकर आप वॉशरूम भी यूज करोगे, ऐसा नहीं करना चाहिए।’ तो एक ने लिखा, 'प्रमोशन के लिए कुछ भी करते हैं ये लोग।' तो किसी ने कमेंट किया, 'अपने मतलब के लिए ये लोग ऐसे भगवान का इस्तेमाल करते हैं।'
Also Read
कब रिलीज होगी ‘आदिपुरुष’
फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है, जिसके बाद टिकट धड़ल्ले से बिक रही है। ऐसे में यह कहना सही होगा कि फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है। बता दें कि फिल्म 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास (भगवान राम) कृति सेनन (माता सीता) और सैफ अली खान (लंकेश रावण) के किरदार में नजर आएंगे। खैर, जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट पास आ रही है फिल्म को लेकर नए-नए विवाद खड़े हो रहे हैं, लेकिन अब देखना यह होगा कि क्या इन विवादों के बीच फिल्म कैसे अपना जलवा दिखाती है।