×

Shocking :कृष्णा-भारती ने छोड़ा कपिल शर्मा शो! कॉमेडियन ने बताई ये बड़ी वजह

कपिल शर्मा शो एक बार फिर लॉकडाउन के बाद आने को तैयार है,लेकिन इस बार शायद भारती और कृष्णा इस शो मे  न दिखे। ऐसी खबर है। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण पिछले 3 महीनों से फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग बंद थीं।  शो की शूटिंग बंद होने की वजह दर्शकों ने सोनी टीवी के सबसे लोकप्रिय शो 'द कपिल शर्मा शो'।

Suman  Mishra
Published on: 12 July 2020 8:20 AM IST
Shocking :कृष्णा-भारती ने छोड़ा कपिल शर्मा शो! कॉमेडियन ने बताई ये बड़ी वजह
X

मुंबई: कपिल शर्मा शो एक बार फिर लॉकडाउन के बाद आने को तैयार है,लेकिन इस बार शायद भारती और कृष्णा इस शो मे न दिखे। ऐसी खबर है। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण पिछले 3 महीनों से फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग बंद थीं। शो की शूटिंग बंद होने की वजह दर्शकों ने सोनी टीवी के सबसे लोकप्रिय शो 'द कपिल शर्मा शो'। वहीं अब लंबे समय के बाद कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ कुछ ही दिनों में शूटिंग शूरू करने वाले हैं जिसकी तैयारी शुरू हो चुका है। इसी बीच खबर है कि शो के परफॉर्मर कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह भी कुछ नया करने वाले हैं।

यह पढ़ें... जया, एश्वर्या और आराध्या की आई कोरोना रिपोर्ट, अमिताभ-अभिषेक मिले हैं संक्रमित

कृष्णा ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वह भारती सिंह संग अपना एक नया शो लॉन्च करने वाले हैं। यह शो भी कॉमेडी का डोज दर्शकों तक पहुंचाएगा। दोनों की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को अलग अंदाज में हंसाने की कोशिश करेगी। कृष्‍णा ने सोशल मीडिया पर अपने शो का फर्स्ट लुक जारी करते हुए लिखा-'बहुत लंबे समय बाद शूटिंग पर लौटे हैं। हर 10 मिनट में हाथ सैनिटाइज कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का भी तरीके से पालन किया जा रहा है। हर लंच या डिनर ब्रेक में कॉस्‍ट्यूम बार-बार धोए जा रहे हैं। स्‍टाफ पूरी तरह से पीपीई किट में कवर है और हमारे साथ घुलता-मिलता नहीं। ये हमारा नया शो, 'फनहित में जारी।'

यह पढ़ें... अनुष्का की इन तस्वीरों को देख विराट हो गए क्लीन बोल्ड, कर दिया ऐसा कमेंट

बता दें कि कृष्‍णा अभिषेक 'द कपिल शर्मा शो' में सपना के किरदार में नजर आते रहे हैं। वहीं भारती भी कपिल के शो में कई किरदार न‍िभाती हुई द‍िखाई दी हैं। कृष्‍णा ने इस नए शो में कॉमेडियन मुजीब भी नजर आने वाले हैं। ये तीनों ही इससे पहले भी कुछ शोज में साथ नजर आ चुके हैं। भारती और कृष्‍णा का यह नया शो भारती के पति और राइटर हर्ष ल‍िंबाचिया का प्रोडक्‍शन हाउस बना रहा है।

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story