×

कंगना को BJP का समर्थन! पूर्व CM की पत्नी का मिला साथ, कहा- बोलने की आजादी

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस की पत्नी अमृता फडनवीस ने एक्ट्रेस कंगना रनौत का सपोर्ट किया है। बता दें, कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से करके राजनीतिक विवाद में घिर गई हैं।

Monika
Published on: 5 Sept 2020 12:51 PM IST
कंगना को BJP का समर्थन! पूर्व CM की पत्नी का मिला साथ, कहा- बोलने की आजादी
X
कंगना के सपोर्ट में उतरी बीजेपी नेता कहां ( file photo)

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बनीं हुई हैं। हाल में में ट्वीटर वार से उनकी मुश्किलें बिगड़ती जा रही हैं। कंगना को लगातार मिल रही धमकी को उन्होंने ट्वीट के माध्यम से PM नरेंद्र मोदी तक पहुंचाया और उनके इसपर एक्शन लेने की गुहार भी लगाईं।

बीजेपी नेता का सपोर्ट

अब बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस की पत्नी अमृता फडनवीस ने एक्ट्रेस कंगना रनौत का सपोर्ट किया है। बता दें, कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से करके राजनीतिक विवाद में घिर गई हैं।

अमृता फडनवीस ने बीती रात एक ट्वीट किया। जिसमे उन्होंने लिखा कि “कोई क्या कहता है उस पर सहमत नहीं हो सकते, लेकिन लोकतंत्र में हमें अभिव्यक्ति के अधिकार को बचाना चाहिए! बोलने की स्वतंत्रता, विश्वास की स्वतंत्रता, आंदोलन की स्वतंत्रता, प्रेस की स्वतंत्रता को दबाया नहीं जा सकता! हमारे पास दलीलें हो सकती हैं लेकिन आलोचकों के पोस्टर को चप्पलों से पीटना गलत है। "



ये भी पढ़ेंः जमीन से निकला मंदिर! काशी नागरी में हुआ ऐसा चमत्कार, संत समाज ने की ये मांग

कंगना का ट्वीट

आप को बता दें, कंगना ने अपने ट्वीट के जरिए ऐलान किया है कि वो मुंबई आने जा रही हैं। 9 सिंतबर को कंगना मुंबई में आएंगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों मे कहां है कि अगर किसी में हिम्मत है तो वो उन्हें रोक ले।



जिसके जवाब में मुंबई के शिवसेना मंत्री संजय राउत ने कहा, "हम उनसे अपील करते हैं कि मुंबई ना आएं। आपके बयान से मुंबई पुलिस का अपमान हुआ है। गृह मंत्रालय को इसपर एक्शन लेना चाहिए।"

ये भी पढ़ेंः चीनी सेना ने भारतीयों को किया अगवा! दहशत में लोग, MLA ने PMO को दी जानकारी

ट्विटर वार की शुरुआत

ये मामला तब शुरू हुआ जब कंगना ने बॉलीवुड में ड्रग कनेक्शन को लेकर ‘फिल्म माफिया’ से नही बल्कि मुंबई पुलिस से डर की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि ‘बॉलीवुड में ड्रग माफिया’ का पर्दाफाश करने के लिए उन्हें हरियाणा या हिमाचल प्रदेश पुलिस से सुरक्षा की आवश्यकता होगी और वह मुंबई पुलिस से सुरक्षा स्वीकार नहीं करेंगी। इसके बाद से ही पूरा विवाद शुरू हुआ।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story