×

PM मोदी पर भड़के महेश भट्ट, ट्वीट कर किया ये कमेंट, मिली तीखी प्रतिक्रिया

हाल ही में पीएम मोदी की शानदार जीत के बाद महेश भट्ट ने इन्वेस्टिगेटिव पत्रकार राना अयूब का एक आर्टिकल शेयर किया जो उन्होंने टाइम पत्रिका के लिए लिखा था। इस आर्टिकल का शीर्षक था - वो चुनाव जिनके चलते करोड़ों लोग डर के साए में हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 26 May 2019 9:58 AM IST
PM मोदी पर भड़के महेश भट्ट, ट्वीट कर किया ये कमेंट, मिली तीखी प्रतिक्रिया
X

मुम्बई: महेश भट्ट बॉलीवुड के उन चुनिंदा फिल्मकारों में से है जो अपनी पॉलिटिकल राय को बड़ी ही साफगोई के साथ रखते हैं। वे एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि जब तक पीएम मोदी आरएसएस की विचारधारा के साथ हैं, तब तक वे उनकी विचारधारा के साथ विरोध जारी रखेंगे क्योंकि आरएसएस कहीं ना कहीं भारत की सेक्युलर इमेज और अनेकता में एकता वाली विविधता के लिए खतरा है।

यह भी देखें... ममता ने भाजपा के उदय के रोकने के लिए संगठन में फेरबदल किया

हाल ही में पीएम मोदी की शानदार जीत के बाद महेश भट्ट ने इन्वेस्टिगेटिव पत्रकार राना अयूब का एक आर्टिकल शेयर किया जो उन्होंने टाइम पत्रिका के लिए लिखा था। इस आर्टिकल का शीर्षक था - वो चुनाव जिनके चलते करोड़ों लोग डर के साए में हैं।

इस आर्टिकल में राना ने साफ किया कि एनआरसी पॉलिसी, भीड़ द्वारा गौ रक्षा के नाम पर हत्या और ध्रुवीकरण की कोशिशों के चलते देश में एक बड़ा समुदाय अपने भविष्य को लेकर चिंता में है।

महेश ने ट्वीट करते हुए लिखा 'ऐसे दस्तूर को, सुबहे बेनूर को, मैं नहीं मानता, मैं नहीं मानता।'

उन्होंने लिखा कि मोदी ने खतरनाक हिंदू राष्ट्रवाद के विचारों को उन्मुक्त किया है। वे दूसरे कार्यकाल में और भी ज्यादा मजबूत होंगे।

यह भी देखें... चुनावी रंजिश में स्मृति ईरानी के करीबी को मारी गोली, ट्रामा सेंटर में मौत

महेश भट्ट के इस पोस्ट पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। एक शख्स ने कहा कि उनकी रायशुमारी फिजू़ल है वहीं एक शख्स का कहना था कि वे हिंदू देश में हिंदुओं को ही खतरनाक बोलते हैं। इसके अलावा भी उनके खिलाफ कुछ तीखे कमेंट्स आए।

वर्कफ्रंट की बात करें तो महेश अरसे बाद फिल्म सड़क 2 के साथ डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में पूजा भट्ट, आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारे नजर आएंगे। गौरतलब है कि महेश भट्ट की फिल्म सड़क में संजय दत्त और पूजा भट्ट ने साथ काम किया था।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story