×

कैंसर से जंग में मनीषा कोइराला मददगार रहीं : सोनाली बेंद्रे

एक सत्र में सोनाली ने कहा, “मनीषा (कोइराला) बड़ी मददगार रहीं। वह इससे गुजर चुकी हैं और इससे उबर चुकी हैं। उन्होंने इस बारे में एक खूबसूरत किताब भी लिखी है।”

Roshni Khan
Published on: 9 May 2019 10:58 AM GMT
कैंसर से जंग में मनीषा कोइराला मददगार रहीं : सोनाली बेंद्रे
X

बेंगलुरु: कैंसर पर जीत पाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने कहा कि अभिनेत्री मनीषा कोइराला इस बीमारी से जंग लड़ने में उनके लिए काफी मददगार साबित हुईं।

ये भी देंखे:मथुरा: सफाई में निकले कचरे से कोलंबिया श्रद्धालु ने बनाई यमुना की प्रतिमा

फिक्की के एफएलओ (बेंगलुरु चैप्टर) की ओर से बुधवार शाम यहां आयोजित बातचीत के एक सत्र में सोनाली ने कहा, “मनीषा (कोइराला) बड़ी मददगार रहीं। वह इससे गुजर चुकी हैं और इससे उबर चुकी हैं। उन्होंने इस बारे में एक खूबसूरत किताब भी लिखी है।”

वह उस सवाल का जवाब दे रहीं थी जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या उन्हें कैंसर से लड़ने के लिए युवराज सिंह एवं मनीषा जैसी हस्तियों से कोई सलाह मिली थी।

ये भी देंखे:चाइना मोबाइल को अमेरिका में प्रतिबंधित करने के प्रस्ताव पर होगा मतदान

मनीषा को 2012 में गर्भाशय का कैंसर हो गया था लेकिन इलाज के बाद 2014 के मध्य में उन्हें कैंसर मुक्त करार दिया गया था।

सोनाली ने कहा कि उन्होंने कैंसर से उबरने वाले क्रिकेटर युवराज सिंह से मुलाकात नहीं की थी। हालांकि वह उनकी मां से मिलीं थी।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story