TRENDING TAGS :
चाइना मोबाइल को अमेरिका में प्रतिबंधित करने के प्रस्ताव पर होगा मतदान
संघीय सूचना आयोग (एफसीसी) के चेयरमैन अजीत पई ने संसद की एक समिति को लिखा है, 'सीनेटर, आशा है कि अमेरिकी बाजार में 'चाइना मोबाइल' को प्रतिबंधित करने के मेरे प्रस्ताव पर एफसीसी में बृहस्पतिवार को मतदान होगा।'
वाशिंगट: अमेरिका का एक संघीय आयोग देश के बाजार में 'चाइना मोबाइल' के प्रवेश को प्रतिबंधित करने के एक प्रस्ताव पर बृहस्पतिवार को मतदान करेगा।
ये भी देंखे:बाबा केदारनाथ के कपाट खुले, 6 महीने तक बाबा यहीं दर्शन देंगे
संघीय सूचना आयोग (एफसीसी) के चेयरमैन अजीत पई ने संसद की एक समिति को लिखा है, 'सीनेटर, आशा है कि अमेरिकी बाजार में 'चाइना मोबाइल' को प्रतिबंधित करने के मेरे प्रस्ताव पर एफसीसी में बृहस्पतिवार को मतदान होगा।'
ये भी देंखे:मथुरा: सफाई में निकले कचरे से कोलंबिया श्रद्धालु ने बनाई यमुना की प्रतिमा
सांसदों के सवालों के जवाब में पई ने स्वीकार किया कि हुआवेई जैसी कुछ चीनी कंपनियां अपनी नीतियों या चीन के घरेलू कानून की वजह से अमेरिका के लिए खतरा पेश करती है।
(भाषा)
Next Story