TRENDING TAGS :
मल्टीस्टार्स फिल्म ‘तख्त’ का टीजर हुआ रिलीज, इस दिन आएगी की फिल्म
धर्मा प्रोडक्शन के हेड और फिल्म निर्माता करण जौहर की इतिहास पर आधारित बहुप्रतिक्षित फिल्म ''तख्त'' अगले साल 24 दिसंबर को रिलीज होगी।
मुंबई: धर्मा प्रोडक्शन के हेड और फिल्म निर्माता करण जौहर की इतिहास पर आधारित बहुप्रतिक्षित फिल्म ''तख्त'' अगले साल 24 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह, विकी कौशल, करीना कपूर खान और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में है। आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर और भूमि पेडनेकर वाली इस फिल्म में मुगल काल में बनाई गई है। करण जौहर ने ट्वीटर पर फिल्म की रिलीज तारिख और पहला टीजर शेयर किया।
ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस: 6 भारतीय अब भी वुहान में,आने की नहीं मिली इजाजत, जानिए वजह?
उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया, '' ''तख्त'' पेश कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता हिरू यश जौहर, करण जौहर और अपूर्वा मेहता ने किया है। इसकी पटकथा सुमित रॉय ने लिखी है। इस फिल्म में रणवीर सिंह, विकी कौशल, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर और भूमि पेंडनेकर नजर आएंगे। फिल्म 24 दिसंबर 2021 को सिनामघरों में आएगी।''
ये भी पढ़ें:किसी को चाहिए खुद बनाया नाश्ता तो कोई है चाय का मुरीद, ये है इन दिग्गजों की डाइट
करण जौहर पहली बार कोई पीरियड फिल्म बना रहे हैं। इसकी कहानी मुगल बादशाह औरंगजेब और उनके भाई दारा शिकोह के रिश्तों पर आधारित है। हुसैन हैदरी ने इस फिल्म के संवाद लिखे हैं।