×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

केशव प्रसाद मिश्र के उपन्यास पर बनी ये बाॅलीवुड फिल्म, पर्दे पर रही सुपरहिट

हिंदी के प्रमुख साहित्यकारों में से एक केशव प्रसाद मिश्र उत्तर प्रदेश , काशी के रहने वाले थे। केशव प्रसाद की जयंती पर जानतें है इनसे जुडी कुछ ख़ास बातें ।

Monika
Published on: 21 March 2021 1:29 PM IST
केशव प्रसाद मिश्र के उपन्यास पर बनी ये बाॅलीवुड फिल्म, पर्दे पर रही सुपरहिट
X
केशव प्रसाद मिश्र उपन्यास कोहबत की शर्त, बनी थी इसपर ये सुपरहट फिल्म

लखनऊ: हिंदी के प्रमुख साहित्यकारों में से एक केशव प्रसाद मिश्र उत्तर प्रदेश , काशी के रहने वाले थे। केशव प्रसाद की जयंती पर जानतें है इनसे जुडी कुछ ख़ास बातें । केशव प्रसाद मिश्र ने जयनाराय हाई स्कूल और संस्कृत महाविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की थी । अपने गुरु पं० योगेश्वर जी की बाल पाठशाला से ही उन्होंने आपना अध्यापन कार्य आरंभ किया था। उन्होंने पं० शिवकुमार शास्त्री के सांग वेद विद्यालय में कुछ काल तक व्याकरण पढ़ाते रहे । मिश्र को आयुर्वेद में भी काफी रूचि थी ।

केशव प्रसाद मिश्र की उपन्यास

या बात शायद ही किसी को पता होगी कि केशव प्रसाद मिश्र की उपन्यास ‘कोहबर की शर्त’ पर ही हिंदी फिल्म नदिया के पार बनी है । वर्षों पहले इस फिल्म को पर्दे पर दिखाया गया जिसमें गांव की भाषा , वेशभूषा रहन सहन दिखाया गया था । ये फिल्म राश्री प्रोडक्शन द्वारा बनाई गई थी। वही इसके विपरीत फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ नदिया के पार का रीमेक बताया गया है । जहां नदिया के पार की पृष्ठभूमि में भारत के गाँव थे वही ‘हम आपके हैं कौन’ की पृष्ठभूमि में भारत के शहर।

ये भी पढ़ें:तेज रफ्तार बनी मौत का बुलावा: पंजाब में भीषण सड़क हादसा, कई लोगों की मौत

नदिया के पार

फिल्म नदिया के पार और केशव प्रसाद मिश्र की उपन्यास में कुछ ज्यादा अंतर नहीं है। बलिहार और चौबछपरा के ज़िन्दगी को आप उपन्यास में ही महसूस कर सकते हैं । वही फिल्म नदिया के पार में चन्दन और गुंजा के प्रेम और बलिदान पर आधारित थी। फिल्मकार ने इस उपन्यास को हू ब हू पर्दे पर उतारा । जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। ये एक हिट फिल्म रही थी।

ये भी पढ़ें:फूट-फूट कर रोए यात्री: आसमान में चक्कर लगाता रहा प्लेन, 3 बार लैंडिंग हुई फेल



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story