×

Flight में Kreena Kapoor ने फैंस को दिखाया था तेवर, चोरी छिपे देख रहा था ये शख्स, अब एक्ट्रेस का किया पर्दाफाश

Kareena Kapoor Khan: बॉलीवुड बेबो करीना कपूर खान अधिकतर ही अपने रूड बिहेवियर के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 25 July 2023 6:52 PM IST
Flight में Kreena Kapoor ने फैंस को दिखाया था तेवर, चोरी छिपे देख रहा था ये शख्स, अब एक्ट्रेस का किया पर्दाफाश
X
Kareena Kapoor Khan (Photo- Social Media)
Kareena Kapoor Khan: बॉलीवुड बेबो करीना कपूर खान अधिकतर ही अपने रूड बिहेवियर के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। सोशल मीडिया यूजर्स को उनका अंदाज बिलकुल भी पसंद नहीं आता, जब भी वह पपराजी द्वारा स्पॉट की जाती हैं तो अपने रवैया की वजह से उन्हें खूब खरी खोटी सुनाने को मिलती है। अब उनके बारे में एक शख्स ने ऐसा शॉकिंग खुलासा किया है, जिसके बाद एक बार फिर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जाने लगा है।

फ्लाइट में करीना ने फैंस को दिखाया था तेवर

करीना कपूर के अबतक कई ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं, जहां एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ रूड होती नजर आईं थीं। लेकिन अब एक जाने माने शख्स ने खुद करीना को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है। दरअसल उस शख्स ने करीना कपूर का फैंस के प्रति उनका बुरा व्यवहार आंखों देखा बताया है। हम जिस शख्स की बात कर रहें हैं वह कोई और नहीं बल्कि इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति हैं।

नारायण मूर्ति ने करीना कपूर खान को कहा रूड

नारायण मूर्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक इवेंट में बातचीत करते दिख रहें हैं। इसी दौरान वह एक किस्सा शेयर करने लग जाते हैं। वह कहते हैं, "एक बार मैं लंदन से आ रहा था, मेरे पास वाली सीट पर करीना कपूर बैठी हुई थीं। बहुत सारे लोगों ने आकर उनसे हेलो कहा, लेकिन उन्होंने रिएक्शन देना भी ठीक नहीं समझा। मैं काफी हैरान था। मेरे पास कोई भी आया, मैं खड़ा हुआ और हमने एक मिनट या आधे मिनट के लिए बात की। वो लोग बस ये ही चाह रहे थे।" हालांकि जब वह ये बात बता रहे थे तो उनकी पत्नी सुधा मूर्ति ने बात संभालना चाही, लेकिन नारायण मूर्ति अपनी बात पूरी किए बिना नहीं रुके।
View this post on Instagram

A post shared by POP Diaries (@ipopdiaries)

करीना की जमकर क्लास लगा रहें यूजर्स

नारायण मूर्ति के इस खुलासे के बात सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। सोशल मीडिया यूजर्स करीना को जमकर फटकार लगा रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "वो हमेशा ही एरोगेंट रहती है। फेक एटीट्यूड। लोगों ने उन्हें फेम दिया और वही उनके साथ ऐसा व्यवहार करती है।" इसी तरह कमेंट बॉक्स में करीना को लेकर खूब नेगेटिविटी देखने को मिल रही है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story