×

OMG! 'नसीब अपना-अपना' की चंदू हो गई है बेहद स्टाइलिश, एक्ट्रेस की खूबसूरती देख आपके भी उड़ जाएंगे होश

Radikaa Sarathkumar: आपको 'नसीब अपना-अपना' की चंदू याद है? आज हम आपको उसी चंदू के बारे में बताने जा रहे हैं। जी हां...इस फिल्म में चंदू का किरदार निभाने वाली राधिका शरदकुमार अब बेहद खूबसूरत और बोल्ड हो गई हैं। आइए आपको उनकी तस्वीरें दिखाते हैं।

Ruchi Jha
Published on: 13 July 2023 11:17 AM IST
OMG! नसीब अपना-अपना की चंदू हो गई है बेहद स्टाइलिश, एक्ट्रेस की खूबसूरती देख आपके भी उड़ जाएंगे होश
X
Radikaa Sarathkumar (Image credit: Instagram)

Radikaa Sarathkumar: फिल्में तो आती-जाती रहती हैं, लेकिन कुछ किरदार ऐसे होते हैं, जो हमेशा के लिए हमारे जेहन में बस जाते हैं, जिन्हें हम चाहकर भी नहीं भूल पाते हैं। ऐसा ही एक किरदार है चंदू का। जी हां...आपको फिल्म 'नसीब अपना-अपना' की चंदू तो याद होगी! वो भोली-सी, मासूम-सी चंदू जिसने अपनी एक्टिंग से लाखों के दिलों में घर कर लिया था। उस फिल्म में चंदू का किरदार एक मासूम और बदसूरत लड़की का दिखाया गया था, लेकिन क्या आप जानते हैं चंदू का किरदार निभाने वाली राधिका शरद कुमार आज कितनी खूबसूरत और स्टाइलिश हो गई हैं? आइए आपको दिखाते हैं।

साउथ इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक बनाई खास पहचान

राधिका शरद कुमार साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। साउथ में अपनी पहचान बनाने के बाद राधिका ने फिल्म 'नसीब अपना-अपना' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने चंदू का किरदार निभाया था, जिसमें उनके साथ दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और फराह नाज भी मैन लीड में थे।

इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और खासकर चंदू का किरदार निभाने वाली राधिका ने तो फैंस के दिलों में घर कर लिया था और राधिका को फैंस से ऐसा प्यार मिला कि आज भी वह लोगों के दिलों में बसती हैं।

फिल्मों से दूर हैं राधिका शरद कुमार

अब राधिका फिल्मों से दूर हैं और अपनी फैमिली लाइफ को एंजॉय कर रही हैं, लेकिन अपने फैंस के लिए वह सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं। जहां वह अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

जहां फिल्म में राधिका ने सीधी-सादी 'चंदू' का किरदार निभाया था, वहीं अब एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक आपको हैरान कर देगा। अब राधिका काफी ज्यादा स्टाइलिश और खूबसूरत हो गई हैं। इनकी तस्वीरें देख आप भी इन्हें नहीं पहचान पाएंगे।

बॉलीवुड में भी बनाई खास पहचान

राधिका शरद कुमार अपने समय की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं, उन्होंने बॉलीवुड से लेकर तमिल तक में कई सुपरहिट फिल्में की हैं। बॉलीवुड की बात करें, तो 'नसीब अपना अपना' के अलावा राधिका ने 'लाल बादशाह', 'जींस', 'आज का अर्जुन', 'रंगा', 'मारी', 'सिंघम 3' और 'जेल' जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं।

हालांकि, पहचान उन्हें फिल्म 'नसीब अपना-अपना' से मिली थी। आज भी लोग राधिका को इसी फिल्म से जानते हैं। आज भी फैंस की जुबान पर चंदू के मासूम डायलॉग्स रहते हैं।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story