×

National Film Award: छ‍िछोरे बनी बेस्‍ट फ‍िल्‍म, कंगना बेस्‍ट एक्‍ट्रेस, देखें पूरी लिस्ट

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के 67वें समारोह का आयोजन आज यानी( 22 मार्च ) संपन्न हुआ। इस समारोह का आयोजन नेशनल मीडिया सेंटर में किया गया। इन पुरस्कारों की घोषणा केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्री..

Newstrack
Published on: 22 March 2021 6:13 PM IST
National Film Award: छ‍िछोरे बनी बेस्‍ट फ‍िल्‍म, कंगना बेस्‍ट एक्‍ट्रेस, देखें पूरी लिस्ट
X
National Film Award: छ‍िछोरे बनी बेस्‍ट फ‍िल्‍म, कंगना बेस्‍ट एक्‍ट्रेस,

नई दिल्लीः राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के 67वें समारोह का आयोजन आज यानी( 22 मार्च ) संपन्न हुआ। इस समारोह का आयोजन नेशनल मीडिया सेंटर में किया गया। इन पुरस्कारों की घोषणा केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया। जहां पर आयोजन में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' को बेस्ट हिंदी फिल्म चुनी गई। वहीं कंगना रनौत को 'मणिकर्णिका' के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस चुना गया है।

देखें चुने गएं राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार स्टार्स के लिस्ट

नॉन फीचर फिल्म की घोषणा अरुण चड्ढा ने किया

बेस्ट नैरेशन- वाइल्ट कर्नाटका

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- विषाख ज्योति

सविता सिंह को फिल्म सौंसी के लिए बेस्ट सिनेमैटोग्रॉफर का मिला

नॉक नॉक नॉक के लिए बेस्ट डायरेक्ट सुधांशु सरिया

बेस्ट अनिमेशनल फिल्म- राधा

बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- एन इजीनियर्ड ड्रीम, हेमंत गाबा द्वारा प्रोड्यूस की हुई

फीचर फिल्म के लिए अवॉर्ड

स्पेशल मेंशन- बिरियानी (मलयालम), जोनाकि पोरवा (असमिया), लता भगवानकरे (मराठी), पिकासो (मराठी)

बेस्ट हरियाणवी फिल्म- छोरियां छोरों से कम नहीं

बेस्ट छत्तीगढ़ी फिल्म- भुलन दी मेज

बेस्ट तेलुगु फिल्म- जर्सी

बेस्ट तमिल फिल्म- असुरन

बेस्ट पंजाबी फिल्म- रब दा रेडियो 2

बेस्ट मलियाली फिल्म- कला नोत्तम

बेस्ट मराठी फिल्म- बारडो

बेस्ट हिंदी फिल्म- छिछोरे

ये भी पढ़ेंःकार्तिक आर्यन की तबियत खराब, कोरोना पॉजिटिव आई रिपोर्ट, ऐसे मिली जानकारी

बेस्ट फीमेल प्लेबैक- सावनी रवींद्र को फिल्म बारदो के गाने रान बेटल

बेस्ट मेल प्लेबैक- पी प्राक को फिल्म केसरी के गाने तेरी मिट्टी

बेस्ट एक्ट्रेस- कंगना रनौत को फिल्म पंगा और मणिकर्णिका

बेस्ट एक्टर- मनोज बाजपेयी को फिल्म भोसले, फिल्म असुरन के लिए अभिनेता धनुष

बेस्ट डायरेक्टर- संजय पूरे सिंह चौहान को भट्टर हूरेन

बेस्ट पॉप्युलर फिल्म- महर्षि

इंदिरा गांधी अवॉर्ड फॉर बेस्ट डेब्यू फिल्म ऑफ ए डायरेक्टर- हेलन (मलयालम)

बेस्ट फीचर फिल्म- मलयाली फिल्म Marakkar Arabikkadalinte- SimHam को मिला। जहां पर सिक्कम को सबसे सिनेमा फ्रेंडली राज्य का सम्मान दिया गया। इसका ऐलान शाजी एन करण ने किया।

बता दें कि शैबाल चैटर्जी बेस्ट बुक ऑन सिनेमा- A Gandhian Affair: India's Curious Portrayal of Love in Cinema

बेस्ट सिनेमा क्रिटिक- सोहिनी चट्टोपाध्याय

आखिर क्यो हुआ विलंबः

आप को बता दें कि यह समारोह कोरोना महामारी के कारण टाल रहा था। यहीं वजह है कि 2019 में बनी फिल्मों को भी पुरस्कारों की घोषणा की गई। वहीं इन फिल्मों की पुरस्कारों के लिए आखिरी तारीख 17 फरवरी 2020 तक ही रखी गई थी। इसके लिए जो क्राइटेरिया रखा गया।

ये भी पढ़ेंःबलिया में अवैध असलहा फैक्टरी का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार

उसमें जिन फिल्में सीबीएफसी द्वारा 1 जनवरी 2019 से लेकर 31 दिसंबर 2019 तक सर्टिफाइड किया गया। उन्ही फिल्मों की एंट्री पुरस्कार वितरण के लिए की गई है।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



Newstrack

Newstrack

Next Story