×

Nawazuddin Siddiqui: इस फिल्म ने बदल दी थी नवाजुद्दीन की जिंदगी! करने लगे थे ट्रांसजेंडर जैसा व्यवहार

Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी कई ऐसे रोल कर चुके हैं, जिसने सभी को दंग करके रख दिया है और एक बार फिर एक्टर इसी तरह के एक रोल में नजर आने वाले हैं, लेकिन इस रोल ने उनकी जिंदगी में जो बदलाव किए वह काफी हैरान करने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं।

Ruchi Jha
Published on: 19 May 2023 5:35 PM IST
Nawazuddin Siddiqui: इस फिल्म ने बदल दी थी नवाजुद्दीन की जिंदगी! करने लगे थे ट्रांसजेंडर जैसा व्यवहार
X
Nawazuddin Siddiqui (Image Credit: Instagram)

Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने लुक्स से ज्यादा अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने-जाते हैं। अपनी एक्टिंग के जरिए जो मुकाम उन्होंने हासिल किया है। वह वाकई काबिले-तारीफ है। इस साल एक्टर ने कई ऐसी फिल्में की, जिसमें अपनी एक्टिंग से उन्होंने लोगों का दिल बार-बार जीता और अब एक बार फिर एक्टर फिल्म 'हड्डी' में अपने अलग अंदाज में लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस फिल्म में निभा रहे किरदार ने उनकी जिंदगी में कई बदलवा किए हैं। इस बार खुलासा एक्टर ने खुद अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में किया है।

'हड्डी' फिल्म के लिए ट्रांसजेंडर्स के साथ रहे नवाज

दरअसल, हाल ही में नवाजुद्दीन ने 'हिदुस्तान टाइम्स' संग एक खास बातचीत में अपनी अपकमिंग फिल्म 'हड्डी' का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया, ''हड्डी को फिल्माने से पहले, मैं (ट्रांसजेंडर) समुदाय के बीच रहा। मुझे एहसास हुआ कि वो खुद को महिलाओं जैसा रखते हैं। वो एक महिला बनना चाहते हैं और इसे कुछ ऐसा मानते हैं उनके जीवन को यही पूरा करता है। रोल प्ले के लिए मैंने इन बातों का ध्यान रखा। मुझे हमेशा लगता था कि मैं एक महिला का किरदार निभा रहा हूं। ये मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से थका देने वाला हुआ करता था। शूटिंग खत्म होते हैं ही मुझे ऐसा लगता था कि हे भगवान घर जा के बस सो जाऊं।''

मुझमें काफी बदलाव देखने को मिला- नवाजद्दीन सिद्दीकी

नवाज ने आगे बताया, ''सिर्फ मेकअप में अकेले 3 घंटे लगते थे। जैसे जैसे मेकअप होता था मैं खुद मैं बदलाव महसूस करता था। मेरे लहजे में बहुत ही सॉफ्टनेस आ गई थी, मैं सॉफ्ट अंडरगारमेंट्स पहनता था। जब आप मुझे फिल्म में साड़ी पहने हुए देखें, तो जान लें कि मैंने इसे ठीक उसी तरह पहना था, जैसे एक महिला को इसे पहनना चाहिए। मेरे पास वही अंडरगारमेंट्स थे, जैसे पेटीकोट वगैरह। मैं सिर्फ खुद को बदलना चाहता था और अब नवाज नहीं बनना चाहता था। सोच भी बदली होती है।''

कंगना रनौत को नवाजुद्दीन ने बताया बेहतरीन प्रोड्यूसर

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इसी साल फिल्म फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' भी रिलीज होने वाली है, जो कंगना रनौत के बैनर मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा बनाई जा रही है। इसी इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने कंगना संग अपने काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में भी बात की और बताया, ''कंगना बहुत ही कमाल की फिल्म निर्माता हैं। वो बहुत व्यस्त रहती हैं। एक्ट्रेस से लेकर टेक्नीशियन तक, हर कोई उनके प्रोडक्शन से बहुत खुश था। अगर किसी को कोई समस्या होती तो वो उसका समाधान करती हैं। वो शूटिंग के दौरान सबका ख्याल रखती थीं। मुझे उम्मीद है कि ये फिल्म जल्द रिलीज होगी।''



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story