TRENDING TAGS :
नेहा कक्कड़ को मिला ये खास अवॉर्ड, अब तक केवल 4 लागों को मिली है ये ट्रॉफी
हाल ही में नेहा को एक स्पेशल ऑनर मिला है, जिसकी न्यूज नेहा ने अपने इंस्टाग्राम हैण्डल के जरिए अपने फैन्स के साथ शेयर किया है।
मुंबई: बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कर की आवाज का हर कोई दिवाना है। पार्टी सॉन्ग हो या फिर रोमांटिक सॉन्ग नेहा हर जोनर में फिट हैं। नेहा के फैन्स उनकी जिंदगी के बारे में छोटी सी छोटी चीजें जानने के लिए उत्सुक रहते हैं और नेहा भी अपने नेहार्ट्स से कुछ नहीं छिपाती। हाल ही में नेहा को एक स्पेशल ऑनर मिला है, जिसकी न्यूज नेहा ने अपने इंस्टाग्राम हैण्डल के जरिए अपने फैन्स के साथ शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: Happy Birthday Amitabh Bachchan: इसलिए 77 साल में गजब के फिट हैं ‘शहंशाह’
दरअसल, नेहा को इंस्टाग्राम ट्रॉफी से नवाजा गया है। नेहा ऐसी पहली सिगंर हैं जिन्हें ये अवॉर्ड मिला है। साथ ही नेहा ने ये भी बताया कि इंडिया में वो 5वीं ऐसी व्यक्ति हैं जिन्हें ये अवॉर्ड मिला है।
नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की खुशी जाहिर करते हुए अपने फैमिली और अपने नेहार्ट्स को धन्यवाद कहा है।
नेहा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 27.8 मिलीयन फॉलोअर्स हैं।
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो नेहा इस वक्त सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' को जज कर रही हैं। उन्होंने अभी हाल ही में फिल्म मरजावां के एक तो 'तुम मेरी जिंदगी सॉन्ग' के लिए आवाज दी है। इसमें उनके साथ यश नारवेकर ने अपनी आवाज दी है।
यह भी पढ़ें: Birthday Special: कभी 500 रुपये में करते थे गुजारा, आज हैं करोड़ों के मालिक