×

दुर्गा पूजा पंडाल में कुछ इस अंदाज़ में नजर आई बॉलीवुड की मर्दानी

काफी समय से बॉलीवुड से दूर रहने वाली एक्ट्रेस रानी मुखर्जी फिल्म मर्दानी 2 से वापसी कर रही हैं। जिसमे रानी काफी मुखर्जी दबंग अवतार में नजर आएगी।

Roshni Khan
Published on: 15 July 2023 5:01 PM IST
दुर्गा पूजा पंडाल में कुछ इस अंदाज़ में नजर आई बॉलीवुड की मर्दानी
X

मुंबई: काफी समय से बॉलीवुड से दूर रहने वाली एक्ट्रेस रानी मुखर्जी फिल्म मर्दानी 2 से वापसी कर रही हैं। जिसमे रानी काफी मुखर्जी दबंग अवतार में नजर आएगी। रानी के इस फिल्म के कई पोस्टर भी सामने आ गए है। आज-कल फेस्टिव सीजन चल रहा है और रानी को हाल ही में मुंबई के दुर्गा पूजा पंडाल में देखा गया है।

ये भी देखें:परमाणु वार्ता को लेकर उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर लगाया ये बड़ा आरोप

दुर्गा पूजा के दौरान रानी सफेद रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखी। रानी मुखर्जी ने इस लुक के साथ गोल्डन कड़ा और सफेद मोतियों की माला पहनी हुई है।

इस दौरान उनके साथ भाई अयान मुखर्जी और बहन शरबानी मुखर्जी भी साथ नजात आए।

उनकी फिल्म मर्दानी- 2 को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस करेंगे। वहीं इसके डायरेक्टर गोपी पुथरन होंगे। आपको बता दें कि फिल्म 'मर्दानी 2' में रानी के किरदार का मुकाबला 21 साल के एक खूंखार खलनायक से होने वाला है।

ये भी देखें:बालाकोट के हीरो: विंग कमांडर अभिनंदन को मिलेगा ये बड़ा सम्मान

ख़बरों की माने तो इस फिल्म की कहानी मुंबई से लेकर राजस्थान तक फैली है और एक केस की तफ्तीश के सिलसिले में ही शिवानी राजस्थान जाती है।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story