×

OMG 2: पंकज त्रिपाठी ने Gadar 2 और सनी देओल का उड़ाया मजाक, सुनेंगे तो आपकी भी छूट जाएगी हंसी

OMG 2: इन दिनों पंकज त्रिपाठी अपनी अपकमिंग फिल्म 'ओएमजी 2' को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में है। इस बीच उन्होंने सनी देओल को लेकर एक ऐसी बात कह दी है, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। आइए आपको बताते हैं।

Ruchi Jha
Published on: 10 Aug 2023 12:40 PM IST
OMG 2: पंकज त्रिपाठी ने Gadar 2 और सनी देओल का उड़ाया मजाक, सुनेंगे तो आपकी भी छूट जाएगी हंसी
X
OMG 2 (Image Credit: Instagram)

OMG 2: इन दिनों पंकज त्रिपाठी काफी ज्यादा चर्चा में है। अपनी अपकमिंग फिल्म 'ओएमजी 2' को लेकर वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं और अक्षय कुमार ने भी फिल्म के प्रमोशंस की जिम्मेदारी पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम के कंधों पर डाल दी है। फिल्म कल यानी 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन इस बीच पंकज त्रिपाठी ने सनी देओल को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर आपकी हंसी जरूर छूट जाएगी।

पंकज त्रिपाठी ने शेयर किया सनी देओल से जुड़ा किस्सा

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने एक किस्सा शेयर किया, जिसका कनेक्शन सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' से है। पंकज त्रिपाठी ने बताया- ''कुछ दिनों पहले हमारी फिल्म 'ओएमजी 2' की स्क्रीनिंग सनी सुप साउंड में थी। मैंने अपने ठीक पीछे सनी देओल को देखा। उन्हें देखकर ऐसा लगा कि वह मुझे घूर रहे हैं। इस पर मैंने हाथ जोड़कर नमस्ते कर लिया। थोड़ी देर बाद पता चला की यह तो गदर का कटआउट पोस्टर लगा हुआ था।''

'गदर 2' के क्लैश पर क्या है यामी गौतम का रिएक्शन

दरअसल, पंकज त्रिपाठी के साथ इस इंटरव्यू में यामी गौतम भी शामिल थी। इस पर जब एक्ट्रेस से 'गदर 2' के क्लैश को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा - ''मेरे पास सनी देओल की हैंडपंप के साथ तस्वीर है। मैं उस तस्वीर के साथ उन्हें विश करूंगी। सभी सनी देओल के फैन हैं। मैं फिल्म को शुभकामनाएं देती हूं।'' इससे पहले सनी देओल ने भी फिल्म के क्लैश पर अपने रिएक्शन दिया था और कहा था कि दर्शकों दोनों फिल्म देखनी चाहिए और जो अच्छी लगे उसे दोबारा देखनी चाहिए।

साल 2012 में रिलीज हुआ था फिल्म का पहला पार्ट

बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट 'ओएमजी' साल 2012 में रिलीज हुआ था, जिसमें धर्म के नाम पर ठेकेदारी करने वाले नकली बाबाओं को दिखाया गया था। वहीं, अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट 11 अगस्त 2023 को रिलीज किया जाएगा, जिसमें पंकज त्रिपाठी बच्चों के लिए सेक्स एजुकेशन कंपलसरी करवाने की कोशिश करते हैं ताकि कॉलेज के बच्चें चीजों को सीखें और बुलिंग कम हो जाए। इसमें पंकज त्रिपाठी की मदद भगवान शिव बने अक्षय कुमार करते हैं।

खैर, फिल्मों के क्लैश पर बात-विचार करना एक तरह से देखा जाए तो बेकार है। दोनों फिल्मों के मेकर्स ने अपनी-अपनी मेहनत की है। दोनों की अपनी अलग-अलग स्टोरी है और यह दर्शकों पर है कि वह कौन-सी फिल्म देखेंगे। क्योंकि लोगों को जिस फिल्म की कहानी अच्छी लगेगी, वो उसे ही देखना पसंद करेंगे। फिर चाहे वो 'गदर 2' हो या फिर 'ओएमजी 2।' तो ऐसे में फिल्म का हिट होना और फ्लॉप होना क्लैश पर नहीं बल्कि फिल्म की कहानी पर निर्भर करता है।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story