×

ऐक्टर अली जफर पर लगे यौन शोषण के आरोप कोर्ट में खारिज

पाकिस्तानी ऐक्टर अली जफर पर लगे यौन शोषण के आरोपों को पाकिस्तान के कोर्ट ने खारिज कर दिया है जिसके बाद ऐक्टर ने आरोप लगाने वाली ऐक्ट्रेस मीशा शफी को कोर्ट में आकर केस का सामना करने के लिए कहा।

Vidushi Mishra
Published on: 28 April 2019 6:45 AM GMT
ऐक्टर अली जफर पर लगे यौन शोषण के आरोप कोर्ट में खारिज
X

पाकिस्तान: ऐक्टर और सिंगर अली जफर पर लगे यौन शोषण के आरोपों को पाकिस्तान कोर्ट ने खारिज कर दिया है। उन पर #MeToo मूवमेंट के दौरान पाकिस्ताोनी ऐक्ट्रेस मीशा शफी ने सेक्शुअल हरैस्मेन्ट के आरोप लगाते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी, जिस पर जफर ने रिऐक्ट करते हुए आरोपों को झूठा बताया था और इस मामले को कोर्ट में ले जाने की बात कही थी।

यह भी देखे: प्रियंका ने न्यूयॉर्क में कहा ”मैं भी यौन शोषण का शिकार हुई हूं”

अली जफर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन पर लगे आरोपों को कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने की सूचना दी। 'मीशा शफी के आरोपों को खारिज करने के लिए दायर की गई याचिका पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने मुझ पर लगे आरोप खारिज कर दिए हैं।

कोर्ट में दायर किया गया केस मेरा था जिसमें मैंने मीशा पर मानहानी के आरोपों के साथ उनसे मुआवजे की मांग की थी, लेकिन अब वह इससे दूर भाग रही हैं।'

अली ने आगे लिखा, 'मैंने उन सभी फेक व अन्य अकाउंट्स के खिलाफ भी केस किया है जिनके जरिए मेरे खिलाफ कैंपेन चलाया गया था। मैं एक साल से चुप था जबकि इस दौरान बड़े इवेंट्स पर मेरे खिलाफ घटिया कॉमेंट्स पोस्ट करते हुए कैंपेन चलाया गया।

अब वक्त आ गया है कि मैं कानून को फॉलो करते हुए सच को सामने लाऊं। मेरा संघीय जांच एजेंसी से निवेदन करता हूं वह कड़े कदम उठाएं और कोर्ट से मेरी प्रार्थना है कि वह जल्द से जल्द मामले में फैसला करें।

यह भी देखे: बाप अपने बच्चों से करता था यौन शोषण, दादी ने दर्ज कराया केस

मैं आप सभी की सहायता से मीशा शफी तक यह बात पहुंचाना चाहता हूं कि इस मामले के लिए वह कोर्ट आएं।' ऐक्टर ने अपने स्टेटस में लिखा कि मीशा शफी को फेक अकाउंट्स के पीछे छिपने और भागने की जगह सच का सामना करने के लिए कोर्ट आना चाहिए।

अली जफर के इस पोस्ट के बाद उनके फैन्स समर्थन में उतर आए और उन्होंने मीशा की आलोचना करते हुए उन्हें कोर्ट जाने को कहा। साथ ही कुछ फैन्स ने यह भी लिखा कि मीशा को अपनी हरकत के लिए जफर से माफी मांगना चाहिए।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story