×

अमिताभ ने कोरोना पर दी ये बड़ी जानकारी, पीएम मोदी ने किया रीट्वीट

कोरोना वायरस को लेकर अभिनेता अमिताभ बच्चन एक बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीटर के जरिये एक वीडियो जारी करते हुए बताया है कि कोरोना वायरस मक्खी के जरिये भी फ़ैल सकता है। उनके इस ट्वीट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीट्वीट भी किया है।

Shivani Awasthi
Published on: 25 March 2020 10:11 PM IST
अमिताभ ने कोरोना पर दी ये बड़ी जानकारी, पीएम मोदी ने किया रीट्वीट
X

मुंबई: कोरोना वायरस को लेकर अभिनेता अमिताभ बच्चन एक बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीटर के जरिये एक वीडियो जारी करते हुए बताया है कि कोरोना वायरस मक्खी के जरिये भी फ़ैल सकता है। उनके इस ट्वीट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीट्वीट भी किया है।

अमिताभ बच्चन ने कोरोना को लेकर किया ट्वीट

दरअसल, महानायक अमिताभ बच्चन का ये ट्वीट एक स्टडी के हवाले से किया गया, जिसमें उन्होंने नई जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया क़ि एक मक्खी से भी कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल सकता है।



ये भी पढ़ेंः 21 दिन का लॉकडाउन: घबराएं नहीं, सरकार देगी आपको ये सुविधाएं

वीडियो में बताया, मक्खी से भी हो सकता है कोरोना

बता दें कि इस वीडियो को अमिताभ ने चीन की एक मेडिकल मैगजीन की रिपोर्ट के आधार पर पोस्ट किया है। उन्होंने वीडियो में कहा कि चीन के विशेषज्ञों ने पाया कि संक्रमित व्यक्ति अगर स्वस्थ भी हो जाए तो उसके मल में कोरोना का वायरस कई दिनों तक जिंदा रह सकता है। इससे मक्खी द्वारा यह संक्रमण फैल सकता है। अगर वह मक्खी फल-सब्जी पर बैठ जाए तो संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।

कोरोना से लड़ने के लिए किया प्रेरित

इतना ही नहीं उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हमें जनआंदोलन करना पड़ेगा। उन्होंने इसे स्वच्छता अभियान के साथ जोड़ते हुए उदाहरण दिया कि जैसे स्वच्छ भारत अभियान देश की जनता ने किया, जिसका असर यह हुआ है कि देश में हर जगह स्वछता पर अवेयरनैस आई है। इससे पहले हमने 2 बूंद जिंदगी की चलाकर पूरे देश से पोलियो का नामो निशान मिटा दिया है।

ये भी पढ़ेंः शाहिद ने लॉकडाउन को लेकर फैंस को दिया मजेदार जवाब- जानिए क्या कहा….

कोरोना से बचने के बताये तरीके:

अमिताभ ने कोरोना से जंग जीतने के लिए तीन काम करने की सलाह दी।

पहला- अपने शौचालयों का ही उपयोग करें और कभी भी खुले में शौच न जाएं।

दूसरा- कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है। बहुत जरूरी काम हो तो ही घर से निकलें।

तीसरा- दिन में अनेक बार 20 सेकंड तक हाथ धोते रहे। हाथों को नाक, आंख, मुंह पर स्पर्श न करें। कान को भी धोते रहें।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story