सुशांत की सुसाइड का सच: पुलिस को मिले ये चौंकाने वाले सबूत, सिर्फ इसका इंतजार

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में पुलिस की जांच पूरी हो गई है। पोस्टमार्टम की डिटेल रिपोर्ट भी पुलिस को मिल चुकी है।पोस्टमार्टम करने वाले पांच डॉक्टरों की राय भी पुलिस जान लिया है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 14 July 2020 2:52 PM GMT
सुशांत की सुसाइड का सच: पुलिस को मिले ये चौंकाने वाले सबूत, सिर्फ इसका इंतजार
X

मुंबई एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में पुलिस की जांच पूरी हो गई है। पोस्टमार्टम की डिटेल रिपोर्ट भी पुलिस को मिल चुकी है।पोस्टमार्टम करने वाले पांच डॉक्टरों की राय भी पुलिस जान लिया है। जिस कमरे से सुशांत की लाश मिली थी, उस कमरे, पंखे, बेड और फंदे की ऊंचाई, गहराई भी पुलिस नाप चुकी है। बस फाइनल रिपोर्ट से पहले वो विसरा की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जो अगले एक-दो हफ्ते में आने वाली है।

यह पढ़ें...हत्या की खौफनाक कहानी: आशिक से बोली पत्नी, जितना पैसा लगे ले लो, पति को मार दो

मौत के पीछे कोई साजिश नहीं

पुलिस की जांच से साफ है कि एक्टर ने खुदकुशी है। पुलिस पूछताछ और जांच में साफ हो चुका है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर उनके फैंस और उनके चाहने वाले चाहे जो भी कहें, जितने भी सवाल उठाएं, मगर मुंबई पुलिस की जांच के बाद इसी नतीजे पर पहुंची है कि सुशांत सिंह की मौत के पीछे कोई साजिश नहीं है ।बल्कि ये सुसाइड का मामला है।

हालांकि मुंबई पुलिस ये भी जानती है कि ये मामला हाई प्रोफाइल है। इस नतीजे पर पहुंचने से पहले उसने हर पहलू से मामले की जांच की। मुंबई पुलिस जांच के दौरान कुछ चीजें ऐसी आईं जिसके बाद शक की कोई गुंजाइश ही नहीं बची। तो आइए, सबसे पहले उन वजहों को जानते हैं जिनकी वजह से मुंबई पुलिस इसे खुदकुशी मान रही है।

इन तथ्यों को आधार मानकर मिला सबूत

1 जिस कमरे में सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई, उस कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। इस बात की गवाह सुशांत के घर में मौजूद उनके तीनों नौकर और दोस्त के अलावा खुद सुशांत की वो बहन भी हैं, जो मुंबई में रहती है।. पुलिस के मुताबिक सुशांत की बहन जब सुशांत के घर पहुंचीं, तब उन्होंने भी दरवाजा खोलने की और खुलवाने की काफी कोशिश की। दरवाजा खोलने के लिए जब डुप्लीकेट चाबी बनाने वाले मैकेनिक को बुलाया गया और जब उसने दरवाजा खोला तब भी सुशांत की बहन वहीं पर मौजूद थीं।

2 जिस कमरे में सुशांत की मौत हुई, उस कमरे में लगे सीलिंग फैन मोटर और कमरे में मौजूद बेड के बीच का कुल फासला 5 फीट 11 इंच था। जबकि सुशांत की हाइट 5 फीट 10 इंच थी। यानी बेड पर खड़े होने के बाद सुशांत और पंखे के बीच सिर्फ 1 इंच का फर्क रह जाता है।

3फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और पुलिस के मुताबिक पंखा और बेड के बीच जितनी ऊंचाई थी, उस ऊंचाई पर सुशांत अपने दोनों हाथ उठा कर आसानी से पंखे पर गांठ बना सकता था। पुलिस के मुताबिक मौका-ए-वारदात से जो तस्वीर ली गई है और एक्सपर्ट्स ने जो कमरे का मुआयना किया है, उसमें साफ है कि सीलिंग फैन बेड के बीचों बीच नहीं लगा हुआ था। इसीलिए पंखे के नीचे बेड के दूसरी तरफ काफी गैप था।

यह पढ़ें...चीन की बेशर्मी: अपने सैनिकों का कर रहा अपमान, अंतिम संस्कार पर लगाई रोक

4सुशांत के जिस्म पर चोट के एक भी निशान नहीं मिले हैं। ना ही किसी तरह के खरोंच के निशान मिले हैं। अगर कमरे में हाथापाई हुई होती, तो ऐसे निशान जरूर मिलते। सुशांत के दोनों हाथों की ऊंगलियों के सारे नाखून भी बिल्कुल साफ मिले। मौत के वक्त सुशांत ने शॉट और टी शर्ट पहन हुआ था।

5 सुशांत सिंह राजपूत की मौत के कुल छह चश्मदीद ।सुशांत के तीन नौकर और एक दोस्त जो उसी घर में मौजूद थे। सुशांत की बहन, डुप्लीकेट चाबी बनाने वाला। पुलिस के मुताबिक 14 जून की दोपहर की वो पूरी कहानी इन छह के छह लोगों ने जो सुनाई, वो लगभग एक जैसी थी। खास कर सुशांत की बहन की गवाही सबसे ज्यादा अहम थी। मुंबई में रहने वाली सुशांत की इस बहन ने पुलिस को जो कुछ बताया उससे भी पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि मामला खुदकुशी का है।

6पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और करीब 30 लोगों की अब तक गवाही के बाद मुंबई पुलिस की जांच का रिजल्ट है कि सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी ही की है। लेकिन अपनी फाइनल रिपोर्ट तैयार करने से पहले पुलिस विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story