×

हत्या की खौफनाक कहानी: आशिक से बोली पत्नी, जितना पैसा लगे ले लो, पति को मार दो

वारदात की ऐसी दास्तान रोंगटे खड़े कर देने वाली है, जहां एक पत्नी ने ही अपने पति की सुपारी किलर्स से हत्या करवा दी और मोबाइल पर लाइव गोलीबारी की आवाज सुनती रही।

Newstrack
Published on: 14 July 2020 8:02 PM IST
हत्या की खौफनाक कहानी: आशिक से बोली पत्नी, जितना पैसा लगे ले लो, पति को मार दो
X

पटना: पति की लम्बी जिंदगी के लिए कई पत्नियों द्वारा व्रत रखा जाता है। सती सावित्री की कहानी सभी ने सुनी है, एक वो थी और एक इस कलयुग की पत्नियां जो अपने पति की ही सुपारी दे डालती हैं। एक ऐसी ही वारदात सामने आई है। ये दास्तान बहुत ही सनसनीखेज है। और यह घिनौनी भी है। जहां सात जन्मों तक साथ निभाने का वचन देने वाली पत्नी ने ही अपने पति की हत्या की योजना बना डाली। आपको सुनकर हैरानी होगी कि महिला ने अपने पति की हत्या के लिए तीन लाख रुपये की सुपारी दी और अपने आशिक के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी।

हत्या की ये घिनौनी दास्तान बिहार के जिले बाढ़

बताया जा रहा है कि जिस समय हत्यारे युवक को गोलियां मार रहे थे। उसकी पत्नी मोबाइल फोन पर लाइव गोलियों की आवाज सुन रही थी। अवैध संबंध के कारण हत्या की ये घिनौनी दास्तान बिहार के जिले बाढ़ की है। पुलिस ने रिश्तों के कत्ल की इस अपराध से जुड़े हर पहलु से पर्दा उठाते हुए पावरग्रिड कर्मचारी पंकज गुप्ता की हत्या में शामिल उसकी पत्नी शोभा देवी और 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बाढ़ जिले के पावरग्रिड से बाहर निकलते ही गोलियों से भून डाला

वारदात की ऐसी दास्तान रोंगटे खड़े कर देने वाली है, जहां एक पत्नी ने ही अपने पति की सुपारी किलर्स से हत्या करवा दी और मोबाइल पर लाइव गोलीबारी की आवाज सुनती रही। बाढ़ जिले के पावरग्रिड में काम करने वाले पंकज कुमार गुप्ता को बीते 8 जुलाई की तड़के सुबह अपराधियों ने ग्रिड के बाहर निकलते ही गोलियों से भून डाला। जिसके बाद पंकज की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी देखें: दुश्मन पर बरसेंगी मिसाइलेंः भारत कर रहा ड्रोन व ऐसी मिसाइलों को खरीद

पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है

पंकज की हत्या के बाद पुलिस ने जांच का दायरा उसके परिवारवालों खासतौर पर उसकी पत्नी शोभा देवी के इर्द गिर्द घुमाया तो हत्या से जुड़ी परत दर परत खुलती चली गई। इस पूरे मामले के 4 दिनों के अंदर पुलिस ने उदभेदन कर हत्या में शामिल मृतक की पत्नी आशिक और सुपारी किलर्स समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, हत्या में प्रयुक्त हथियार और सुपारी के रूप में दी गई रकम भी पुलिस ने बरामद कर ली है।

2 लाख 80 हजार देने की बात हुई

दरअसल, मृतक पंकज की पत्नी शोभा का सन्नी नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी भनक शोभा के पति पंकज को लग गई। फिर शोभा देवी और उसके आशिक सन्नी ने पंकज को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। पंकज की पत्नी ने अपने आशिक को कहा कि जितने भी पैसे लगें मैं दूंगी, इसे रास्ते से हटाना है। पुलिस की मानें तो सुपारी किलर्स को एडवांस में शोभा देवी ने 50 हजार रुपये दे दिए। बाकी के 2 लाख 80 हजार देने की बात हुई थी। इसके एवज में उसने अपराधियों को एक ब्लैंक चेक भी दे दिया।

ये भी देखें:Sachin Pilot के मना करने के बावजूद क्यों BJP बाहें फैलाकर कर रही स्वागत

पत्नी शोभा देवी फोन पर गोलियों की लाइव आवाज सुनती रही

पुलिस के अनुसार, सब कुछ तय होने के बाद 8 जुलाई की सुबह मृतक पंकज जैसे ही अपने क्वार्टर से निकलकर सुबह-सुबह दूध लाने जा रहा था। इसी बीच उसकी पत्नी शोभा देवी ने सुपारी किलर्स को फोन कर अलर्ट कर दिया और अपने पति का हुलिया बताने लगी। पुलिस की मानें तो सुपारी किलर्स ने गेट के बाहर ही पंकज पर गोली चलाना शुरू कर दिया। इस बीच पंकज की पत्नी शोभा देवी फोन पर गोलियों की लाइव आवाज सुनती रही। गोली लगते ही पंकज की मौके पर ही मौत हो गई।

बैंक से रकम निकासी के वक्त पकड़े गए हत्यारे

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पत्नी ने सुपारी किलर्स से तय सौदे के मुताबिक वारदात के अगले ही दिन बैंक पहुंचकर ढाई लाख की रकम निकाली और बैंक परिसर में ही सुपारी किलरों को दे दी। बस पुलिस को उसके मोबाइल फोन और बैंक से रकम निकासी का क्लू मिलते ही पंकज की हत्या में शामिल पूरी टीम को धर दबोचा। वहीं, हथियार के साथ सुपारी में दी गई रकम भी बरामद कर ली है। बताया जाता है कि अवैध संबंध की जाल में फंसी महिला ने अपने हाथ पर अपने आशिक के नाम का बकायदा टैटू भी बनवा रखा था।



Newstrack

Newstrack

Next Story