TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दुश्मन पर बरसेंगी मिसाइलेंः भारत कर रहा ड्रोन व ऐसी मिसाइलों को खरीद

गौरतलब है कि हेरॉन का इस्तेमाल वर्तमान में भारत की तीनों सेनाएं कर रही हैं। अब वायु सेना ड्रोन के आर्म्ड वर्जन पर भी काम कर रही है।

Newstrack
Published on: 14 July 2020 7:24 PM IST
दुश्मन पर बरसेंगी मिसाइलेंः भारत कर रहा ड्रोन व ऐसी मिसाइलों को खरीद
X

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच तनाव अभी भी जारी है। भले ही अब विवाद हल्का हो गया हो। लेकिन चीन पर कोई भरोसा नहीं किया जा सकता है। ऐसे में भारत अपनी तरफ से अपनी पूरी तैयारी रखना चाहता है। नतीजन भारत सरकार द्वारा आवंटित किए इमरजेंसी फंड से अब पूर्वी लद्दाख बॉर्डर के लिए सेनाएं इजरायल से हेरॉन सर्विलांस ड्रोन और स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल खरीदेंगी। अन्मैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) का इस्तेमाल तीनों भारतीय सेनाओं द्वारा पहले से भी किया जा रहा है।

सेना लाने जा रही हेरॉन यूएवी ड्रोन

सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान स्थितियों को देखते हुए हेरॉन यूएवी की संख्या बढ़ाए जाने की जरूरत है। इसी वजह से हम और ज्यादा संख्या में हेरॉन यूएवी का ऑर्डर देने पर विचार कर रहे हैं। फिलहाल अभी तकग इसकी जानकारी नहीं दी गई है कि कुल कितने हेरॉन मंगाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- क्षमता से चार गुना कैदीः कोरोना संक्रमण की आशंका, हलकान है जेल प्रशासन

गौरतलब है कि हेरॉन का इस्तेमाल वर्तमान में भारत की तीनों सेनाएं कर रही हैं। अब वायु सेना ड्रोन के आर्म्ड वर्जन पर भी काम कर रही है। इन गतिविधियों से साफ ज़ाहिर है कि भारत अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। और अपनी पूरी तैयारी कर रहा है।

आर्मी ला रही एंटी टैंक स्पाइक मिसाइलें

दूसरी तरफ आर्मी भी इजरायल से स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल खरीदने पर विचार कर रही है। इन मिसाइलों की एक खेप भारत के पास बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भी आई थी। पिछली बार सेना को 12 लॉन्चर और 200 स्पाइक मिसाइलें मिली थीं। सूत्रों का कहना है कि अब हम एंटी टैंक मिसाइल की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। इस बीच DRDO भी पोर्टेबेल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल तैयार कर रहा है।

ये भी पढ़ें- महंगा पड़ा शादी का लड्डूः जिसने खाया वो पछताया, दहशत में आ गए सारे नेता

कहा जा रहा है कि डीआडीओ के इस प्रोजेक्ट के जरिए सेना को बल्क में ये मिसाइल सप्लाई करने में आसानी होगी। इसके अलावा सेना की तरफ से पहले ही स्पाइस 2000 बम खरीदे जाने की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है। स्पाइस अंग्रेजी में स्मार्ट, प्रिसाइस इंपैक्ट, कॉस्ट इफेक्टिव का छोटा रूप है। स्पाइस अपने आप में बम नहीं है बल्कि यह एक खास आयुध सामग्री है। इसे हवा से जमीन पर गिराए जाने वाले बम के तौर पर उपयोग में लाया जा सकता है।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story