×

Poonam Pandey: क्या पूनम पांडे को मिल गया उनके सपनों का राजकुमार? लोगों ने पूछा कौन है वो?

Poonam Pandey Hot Photo: सोशल मीडिया क्वीन पूनम पांडे सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से तहलका मचाती रहती हैं। उनका हर पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह मिनटों में वायरल हो जाता है, और लोगों के बीच सनसनी मचा देता है।

Shivani Tiwari
Published on: 5 May 2023 11:25 PM IST
Poonam Pandey: क्या पूनम पांडे को मिल गया उनके सपनों का राजकुमार? लोगों ने पूछा कौन है वो?
X
Poonam Pandey Hot Photo (Photo- Social Media)
Poonam Pandey Hot Photo: सोशल मीडिया क्वीन पूनम पांडे सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से तहलका मचाती रहती हैं। उनका हर पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह मिनटों में वायरल हो जाता है, और लोगों के बीच सनसनी मचा देता है।

पूनम पांडे के लेटेस्ट पोस्ट ने बटोरी सुर्खियां

बोल्डनेस की मल्लिका के रूप में पहचानी जाने वाली पूनम पांडे की अदाएं देखते बनती हैं, उनकी हर एक अदा इतनी कातिलाना है कि फैंस उसी में गुम हो जाते हैं। वहीं उनकी हर फोटो में भी बोल्डनेस और हॉटनेस खूब झलकती है। हालांकि पूनम के इसी अंदाज के तो उनके फैंस दीवाने हैं।
फिलहाल आपको बता दें कि हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे का लेटेस्ट पोस्ट चर्चा में आ गया है, लेकिन ये चर्चा उनकी हॉटनेस की वजह से नहीं बल्कि उनके उस पोस्ट पर लिखे गए कैप्शन की वजह से हो रही है।

कैप्शन में किया किसी खास इंसान का जिक्र

पूनम पांडे अपने लेटेस्ट पोस्ट में हॉट तो लग ही रहीं हैं, लेकिन इस पोस्ट में उनकी तस्वीरें नहीं बल्कि उनका कैप्शन लोगों का ध्यान खींच रहा है। दरअसल उन्होंने अपनी कुछ फोटोज को शेयर करते हुए पूनम पांडे ने कैप्शन में लिखा, "उसके कपड़े पहनी हूं।" इन तस्वीरों में पूनम कैजुअल लुक में नजर आ रहीं हैं।

फैंस ने दागे सवाल- कौन है वो

पूनम पांडे द्वारा लिखा गया कैप्शन सुर्खियों में आ गया है। फैंस और यूजर्स पूनम से सवाल पूछ रहें हैं कि वह इंसान कौन है जिसके कपड़े पूनम ने पहने हैं और इस तरह कयासबाजी भी लगनी शुरू हो गई है कि क्या पूनम पांडे किसी को डेट कर रहीं हैं, क्या उन्हें उनके सपनों का राजकुमार मिल गया है, इस तरह कमेंट बॉक्स में फैंस के ढेरों सवाल देखने को मिल रहें हैं।

"लॉकअप" की वजह से लाइमलाइट में आईं थीं पूनम पांडे

पूनम पांडे पर आज के समय में लाखों लोग फिदा हैं। उनकी हॉटनेस के चर्चे पूरे सोशल मीडिया पर होते रहते हैं, खासतौर पर वह जब भी किसी इवेंट में शिरकत करती हैं तो लोग उनके बोल्ड लुक से नजरें ही नहीं हटा पाते। पूनम पांडे के काम की बात करें तो उन्होंने एक लंबे अरसे बाद कंगना रनौत के शो "लॉकअप" से वापसी की थी और तभी से दोबारा चर्चा में रहने लगीं हैं। "लॉकअप" का हिस्सा बन पूनम पांडे ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद वह अभिनेता करणवीर बोहरा संग म्यूजिक वीडियो "तेरे जिस्म में" नजर आईं थीं, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story