×

R. Madhavan FTII chairman : अभिनेता आर माधवन बने FTII के नए अध्यक्ष, अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर दी बधाई

R. Madhavan FTII chairman : आर माधवन FTII के नए अध्यक्ष बनाए गए। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। हाल ही में माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।

Aman Kumar Singh
Published on: 1 Sept 2023 3:37 PM (Updated on: 1 Sept 2023 4:05 PM)
R. Madhavan FTII chairman : अभिनेता आर माधवन बने FTII के नए अध्यक्ष, अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर दी बधाई
X
R. Madhavan FTII chairman (Social media)

R. Madhavan New chairman of FTII : फिल्म अभिनेता आर माधवन भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) के नए अध्यक्ष होंगे। आर माधवन को एफटीआईआई के अध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। गौरतलब है कि, हाल ही में आर माधवन को उनकी फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect) ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है।

अनुराग ठाकुर ने किया ट्वीट

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आर माधवन को FTII और गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष मनोनीत होने पर हार्दिक बधाई। मुझे यकीन है कि आपका विशाल अनुभव और मजबूत नैतिकता इस संस्थान को समृद्ध करेगी। सकारात्मक बदलाव लाएगी और इसे उच्च स्तर पर ले जाएगी। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।'



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story