TRENDING TAGS :
The Vaccine War रिलीज से पहले हुई लीक, इस शख्स ने शेयर किया पहला रिव्यू
The Vaccine War: 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद अब विवेक अग्नहोत्री 'द वैक्सीन वॉर' लेकर आ रहे हैं, जिसकी रिलीज का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है।
The Vaccine War: 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री 'द वैक्सीन वॉर' लेकर आ रहे हैं। हाल ही में न्यूयॉर्क में इस फिल्म का प्रीमियर हुआ था, जिसमें कई बड़े-बड़े दिग्गज शामिल हुए थे। इनमें से एक थे एक्टर आर.माधवन, जिन्होंने फिल्म के प्रीमियर के बाद फिल्म का पहला रिव्यू दिया है। एक्टर ने इस फिल्म की सरहाना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर की है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है?
सामने आया फिल्म का पहला रिव्यू
दरअसल, आर.माधवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म का फर्स्ट रिव्यू शेयर किया है। उन्होंने लिखा- "अभी-अभी "द वैक्सीन वॉर" देखी और भारतीय वैज्ञानिक समुदाय के शानदार बलिदानों और उपलब्धियों को देखकर मेरा दिमाग चकरा गया, जिसने भारत की पहली वैक्सीन बनाई और सबसे चुनौतीपूर्ण अवधि के दौरान देश को सुरक्षित रखा, एक मास्टर स्टोरीटेलर विवेकाग्निहोत्री द्वारा बताया गई जो आपको एक ही समय में खुश करती है, तालियां बजवाती है और रूलाती है और एक्साइटमेंट से भर देती है।''
View this post on Instagram
एक्टर ने आगे लिखा- “सभी कलाकारों, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, नाना पाटेकर से लेकर हर एक का शानदार प्रदर्शन हमारे भारतीय वैज्ञानिकों के बलिदान और सरासर धैर्य को बहुत खूबसूरती से और प्रभावशाली तरीके से दर्शाता है। भारतीय वैज्ञानिक समुदाय आपके प्रति कृतज्ञता के ऋणी हैं। सिनेमाघरों में फिल्म देखने जाएं और अपनी सुपरवुमन के लिए टिकट जरूर खरीदें जिन्होंने आपको लॉकडाउन से बचने में मदद की..डोमेस्टिक हेल्प्स एंड द लवली लेडी।”
कब रिलीज हो रही है 'द वैक्सीन वॉर'?
फिल्म की रिलीज डेट की बात करें, तो फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नाना पाटेकर, अनुपम खेर, राइमा सेन और पल्लवी जोशी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। फिल्म कोविड-19 महामारी के मुश्किल समय के दौरान हेल्थ प्रोफेशनल्स और वैज्ञानिकों की अटूट कोशिशों का सम्मान करती है।
बता दें कि इसी फिल्म के साथ प्रभास की 'सालार' भी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। दोनों फिल्में एक साथ रिलीज होंगी, लेकिन देखना यह होगा कि प्रभास की बड़ी बजट की फिल्म या विवेक की कम बजट में बनी फिल्म में से कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस और लोगों के दिलों पर राज करती है।