×

Rakhi Sawant: अब और कितना नीचे गिरेंगी राखी सावंत, मक्का मदीना में भी शुरू कर दिया अपना ड्रामा

Rakhi Sawant Video: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) की जिंदगी इतनी ड्रामे से भरपूर है कि अब तो पब्लिक भी उनके मजे लेने लगी है।

Shivani Tiwari
Published on: 29 Aug 2023 12:56 PM IST
Rakhi Sawant: अब और कितना नीचे गिरेंगी राखी सावंत, मक्का मदीना में भी शुरू कर दिया अपना ड्रामा
X
Rakhi Sawant (Photo- Social Media)
Rakhi Sawant Video: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) की जिंदगी इतनी ड्रामे से भरपूर है कि अब तो पब्लिक भी उनके मजे लेने लगी है। आए दिन उनकी जिंदगी में कुछ ना कुछ नया भूचाल आता रहता है। फिलहाल इस समय वह बेहद ही मुश्किल हालातों से गुजर रहीं हैं, जी हां!! एक समय में जो लोग राखी के बेहद करीब हुआ करते थे, अब वे राखी के खिलाफ हो चुके हैं और आए दिन राखी को लेकर कुछ ना कुछ चौंकाने वाला खुलासा कर रहें हैं। इसी बीच राखी सावंत का एक वीडियो (Rakhi Sawant Video) सामने आया है, जहां वे जमकर आंसू बहाते नजर आ रहीं हैं।

मक्का मदीना में राखी सावंत ने किया नया ड्रामा

मालूम हो कि राखी सावंत ने कुछ दिन पहले ही जानकारी दी थी कि वह मक्का मदीना जा रहीं हैं। मक्का मदीना पहुंचकर राखी सावंत वहां से अपनी कई तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर कर रहीं हैं। राखी सावंत मक्का मदीना राखी बनकर नहीं बल्कि फातिमा बनकर गईं हैं, उन्होंने बताया था कि आदिल खान के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद वह फातिमा बन गईं थीं।
अब मक्का मदीना पहुंचकर राखी सावंत पूरे दिल से अल्लाह को याद कर रहीं हैं, सिर्फ यही नहीं उन्होंने वहां पर जमकर आंसू भी बहाए, जिसका एक वीडियो भी सामने आ चुका है। राखी सावंत के इस वीडियो को देख आम जनता भड़क गई है और यही कह रही है कि राखी ने मक्का मदीना में भी अपना ड्रामा शुरू कर दिया है।

राखी सावंत ने वीडियो में कही ये बात

ड्रामा क्वीन राखी सावंत वायरल हो रहे वीडियो में अपने एक्स हसबैंड आदिल की वजह से फूट फूटकर रोते दिख रहीं हैं। वह वीडियो में कह रहीं हैं, "मेरे पे झूठे इल्जाम सब लगा रहें हैं मैं कहा जाऊं.....या अल्लाह...सब मिलके झूठ बनाके मूझपे आरोप पे आरोप लगा रहे हैं।" ये सब कहते हुए राखी सावंत के आंसू नहीं थम रहे हैं, वही बैकग्राउंड में उन्हें कोई ढांढस भी बांध रहा है।

राखी के इस वीडियो को देख भड़क पड़े यूजर्स

ड्रामा क्वीन राखी सावंत के इस वीडियो को देख यूजर्स भड़क उठे हैं, और कमेंट करते हुए राखी पर जमकर भड़ास निकाल रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "इसके अंदर इतना फालतू का कॉन्फिडेंस आता कहा से है।" दूसरे ने लिखा, "आंसू तक नहीं आंखों में, नौटंकी है ये औरत।" तीसरे ने राखी को कहा, "कैमरा हर जगह चाहिए इसको।" इसी तरह कोई उन्हें ड्रामेबाज तो कोई उन्हें पागल औरत का टैग दे रहा है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story