×

Rakhi Sawant पर टूटा दुखों का पहाड़, ये करीबी शख्स हुआ एक्ट्रेस से दूर

Rakhi Sawant: कभी-कभी राखी पर काफी तरस आता है। कुछ वक्त पहले राखी सावंत आदिल खान दुर्रानी के धोखे से खुद को संभाल पाई थीं और अब एक बार फिर उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

Ruchi Jha
Published on: 23 Aug 2023 4:32 PM IST
Rakhi Sawant पर टूटा दुखों का पहाड़, ये करीबी शख्स हुआ एक्ट्रेस से दूर
X
Rakhi Sawant (Image Credit: Instagram)

Rakhi Sawant: वैसे तो राखी सावंत आए दिन किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में छाई रहती हैं, लेकिन आदिल खान दुर्रानी के वापस आने से वह इन दिनों खूब लाइमलाइट में बनी हुई हैं। जहां एक तरफ आदिल खान दुर्रानी अपनी एक्स वाइफ राखी सावंत पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं, तो वहीं राखी सावंत भी आदिल पर कई चौंकाने वाले आरोप लगा रही हैं। लेकिन इन सब के बीच राखी सावंत पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक बार फिर उनसे उनका एक करीबी शख्स दूर हो गया है। आइए आपको विस्तार से समझाते हैं क्या है पूरा मामला?

आदिल ने राखी सावंत पर लगाए कई गंभीर आरोप

वाकई राखी को इन दिनों देखकर लगता है कि उनके तारे गर्दिश में है। पहले आदिल को जेल से बेल मिली और फिर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Rakhi Sawant Press Conference) में राखी की सारी पोल खोल दी। आदिल ने राखी पर कई गंभीर आरोप लगाए और बताया कि कैसे राखी ने आदिल (Adil Khan Durrani Latest News) को अपने प्यार के जाल में फंसाया और उनके सारे पैसे लूट लिए। वहीं राखी सावंत ने भी आदिल के आरोपों पर पलटवार करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी और आदिल के आरोपों का जमकर जवाबा दिया।

राखी सावंत के खिलाफ दर्ज हुआ केस

दरअसल, राखी सावंत की सबसे करीबी दोस्त उनकी बेस्ट फ्रेंड राजश्री ने उन्हें धोखा दे दिया है और एक बार फिर राखी सावंत को किसी अपने से धोखा मिला है। राखी की मां के गुजर जाने के बाद राजश्री उनके सबसे करीब थीं, लेकिन अब शिकायत दर्ज करवाने के बाद वो भी उनसे दूर हो गई हैं। जी हां..राजश्री ने राखी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। हालांकि, राजश्री ने ऐसा क्यों किया इसकी पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन खबरों के अनुसार राजश्री ने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि राखी सावंत ने उन्हें धमकाया है। राजश्री का कहना है - ''जब आदिल पहली बार कैमरे के सामने आया तो मुझे धमकाया। मुझे बहुत कुछ बताना है। मैं मीडिया को सब बताऊंगी।''

क्या है राखी सावंत का हाल?

एक तरफ आदिल खान दुर्रानी की बेल और उनके लगाए गए आरोप और अब राजश्री का राखी सावंत पर केस दर्ज करना। इन सबके बीच राखी का रिएक्शन सामने आया है। राखी सावंत ने अपने बयान में कहा है- ''तुम मेरे बुरे वक्त में हमेशा साथ रही और मैं तुम्हारे बुरे वक्त में हमेशा तुम्हारे साथ रही। वो मेरी हमेशा बेस्ड फ्रेंड रहेगी। मैं शॉक्ड हूं, मुझे तो समझ नहीं आ रहा है कि मेरी लाइफ में ये सब हो क्या रहा है। बहुत बढ़िया आदिल, तुम मेरी दोस्त को फिर से इस्तेमाल कर रहे हो। मैं सब चीजों के खिलाफ लड़ूंगी। मेरे पास भगवान है।'' बता दें कि राजश्री (Who Is Rajshree) राखी सावंत की बेस्ट फ्रेंड है, जो आए दिन उनके साथ स्पॉट होती रहती हैं।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story