×

Rakhi Sawant News: लौट आया राखी सावंत का सबसे बड़ा दुश्मन, अब सरेआम खुलेगा ड्रामा क्वीन का काला चिट्ठा

Rakhi Sawant News: राखी सावंत की जिंदगी में एकबार फिर भूचाल आने वाला है, जी हां! उनका एक पुराना दुश्मन लौट आया है, जो अब उनसे बदला लेने की तैयारी कर रहा है।

Shivani Tiwari
Published on: 21 Aug 2023 12:37 PM IST
Rakhi Sawant News: लौट आया राखी सावंत का सबसे बड़ा दुश्मन, अब सरेआम खुलेगा ड्रामा क्वीन का काला चिट्ठा
X
Rakhi Sawant And Adil Durrani (Photo- Social Media)
Rakhi Sawant: ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) पपराजी के सामने जितना ही ड्रामा करती हैं, उनकी जिंदगी भी उतने ही ड्रामे से भरपूर है। राखी सावंत अपने काम की वजह से नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी विवादों में फंस चुकीं हैं। वैसे इन दिनों राखी सावंत अकेले अपनी ज़िंदगी गुजार रहीं हैं, उन्हें आए दिन पपराजी द्वारा स्पॉट किया जाता है, जहां वह ऊंट-पटांग हरकते करते दिखती हैं, लेकिन लगता है कि अब राखी सावंत की जिंदगी में एकबार फिर भूचाल आने वाला है, जी हां! उनका एक पुराना दुश्मन लौट आया है, जो अब उनसे बदला लेने की तैयारी कर रहा है।

लौट आया राखी सावंत का पुराना दुश्मन

एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत का एक पुराना दुश्मन उनकी जिंदगी में वापस आ गया है, जो अब राखी सावंत के सारे काले चिट्ठे मीडिया के सामने खोलने वाला है। जी हां! ये दुश्मन कोई और नहीं बल्कि राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल खान हैं। आदिल खान जेल से निकल गए हैं और अब वह राखी सावंत को लेकर कई खुलासे करने वाले हैं।

आदिल जल्द करेंगे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस

आदिल खान पिछले कई महीनों से जेल में बंद थे, अब वह जेल से बाहर आ गए हैं। अभी हाल ही में उन्हें पपराजी द्वारा स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने कहा कि वह अभी कुछ नहीं बोलेंगे, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखेंगे, फिर राखी सावंत और उनके दोस्तों को लेकर कई चौंकाने वाला खुलासा करेंगे। आदिल खान ने कहा, "बहुत गलत हुआ है मेरे साथ, काफी समय बाद जेल से बाहर आया हूं। प्रॉपर प्रेस कॉन्फ्रेंस रखूंगा और सब बताऊंगा। अब कोई आके या मुझे जेल भेजकर पब्लिसिटी नहीं ले सकता। आज या कल में एक प्रेस कांफ्रेंस रखूंगा, आप सब लोग आइए, सब बताऊंगा, क्या हुआ था मेरे साथ, किस वजह से हुआ था। मैं अपने साइड की पूरी कहानी बताऊंगा कि किस तरह से राखी और उनके दोस्तों ने मुझे फ्रेम किया था। सब बताऊंगा, करोड़ो मुझे देने हैं या करोड़ों मुझे आने हैं, सब कुछ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताऊंगा।"

शादी की फोटो शेयर कर राखी सावंत ने कर दिया था शॉक

राखी सावंत अक्सर अपने लोगों को झटका देती रहती हैं। वहीं पिछले साल राखी सावंत ने ऐलान किया कि वह आदिल खान को डेट कर रहीं हैं, जिसके बाद खलबली मच गई थी। आए दिन राखी सावंत और आदिल खान के रोमांटिक वीडियो सामने आते रहते थे, फिर एक दिन अचानक राखी सावंत ने आदिल के साथ शादी की तस्वीर शेयर कर दी और बताया कि वह आदिल संग शादी के बंधन में बंध चुकीं हैं। राखी और आदिल की शादी 29 मई 2022 को हुई थी, शादी के बाद राखी सावंत ने आदिल पर कई इल्जाम लगाने शुरू कर दिए, और उनपर केस कर दिया। अब इतने महीने जेल में गुजार आदिल बाहर आ चुके हैं और अब राखी सावंत की पोल पूरी दुनिया के सामने खोलेंगे।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story