×

Rakhi Sawant Video: मुंबई एयरपोर्ट पर राखी सावंत के साथ हुआ कुछ ऐसा, सपने में भी नहीं की होगी उम्मीद

Rakhi Sawant Video: ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant Viral Video) अक्सर अपनी हरकतों की वजह से लाइमलाइट में आ जाती हैं। वह पिछले कुछ दिनों से लगातार हेडलाइंस में अपनी जगह बना रहीं हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 31 Aug 2023 11:18 AM IST
Rakhi Sawant Video: मुंबई एयरपोर्ट पर राखी सावंत के साथ हुआ कुछ ऐसा, सपने में भी नहीं की होगी उम्मीद
X
Rakhi Sawant Video (Photo- Social Media)
Rakhi Sawant Video: ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant Viral Video) अक्सर अपनी हरकतों की वजह से लाइमलाइट में आ जाती हैं। वह पिछले कुछ दिनों से लगातार हेडलाइंस में अपनी जगह बना रहीं हैं। मालूम हो कि राखी सावंत कुछ दिन पहले ही मक्का मदीना गईं हुईं थीं और अब वहां से ड्रामा क्वीन मुंबई वापस आ गईं हैं और आते ही मुंबई एयरपोर्ट पर उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उन्होंने शायद ही कभी उम्मीद की होगी।

राखी सावंत के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर हुआ कुछ ऐसा

राखी सावंत मक्का मदीना से हाल ही में वापस आईं, इस दौरान उनकी एक झलक कैमरे में कैद करने के लिए पपराजी से उन्हें चारों ओर से घेर लिया। मुंबई एयरपोर्ट पर राखी सावंत का इतने धूमधाम से स्वागत किया गया, जैसे वह कोई जंग जीतकर वापस आ रहीं हों।
जी हां!! दरअसल मुंबई एयरपोर्ट से राखी सावंत के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसे देख सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है। इन वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी सावंत राखी नहीं बल्कि फातिमा बनकर आईं, उन्होंने हिजाब भी पहना हुआ था। जब राखी को पपराजी ने स्पॉट किया तो राखी ने कहा कि उन्हें फातिमा कहा जाए।

राखी हो गई हैं पहले से अधिक शांत

राखी सावंत जहां भी जाती हैं, एक नया ड्रामा क्रिएट कर देती हैं। अब मुंबई एयरपोर्ट से राखी सावंत (Rakhi Sawant at Mumbai airport) का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें उनका स्वागत फूल-मालों के साथ किया जा रहा है। मीडिया ने उन्हें चारों ओर से घेरा हुआ है और उनसे तरह-तरह के सवाल कर रही है। वहीं राखी सावंत कहते नजर आ रहीं हैं कि वह मक्का मदीना जाकर पहने से बहुत अधिक शांत हो गईं हैं, क्योंकि वहां पर उन्होंने तवाफ किए। राखी ने यह भी बताया कि वहां जाकर उन्हें बहुत अच्छा लगा।
देखें वीडियो -

मक्का मदीना पहुंचकर खूब बहाएं थे आंसू

जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि इस समय राखी सावंत की जिंदगी में काफी उथल पुथल मची हुई है। वहीं मक्का मदीना जाकर भी उन्होंने अपना नया ड्रामा शुरू कर दिया था। उन्होंने वहां से अपना एक वीडियो शेयर किया था, जहां वे जमकर आंसू बहा रहीं थीं और आदिल (Rakhi Sawant Ex Husband) द्वारा लगाए गए सभी इल्जामों को गलत बताया था।

फिलहाल अब राखी सावंत मुंबई वापस आ गईं हैं और ऐसे में अब एक बार फिर आदिल और राखी सावंत Rakhi Sawant and Adil Khan Controversy) के बीच बहसबाजी तेज हो सकती है। यकीनन राखी सावंत जल्द ही आदिल को लेकर कुछ और बड़े खुलासे कर सकती हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story