×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रांखी का बड़ा खुलासा: खुद बयां किया सच, इवेंट्स में किया है ऐसा काम

 राखी थप्पड़ के डर से सच बोल देती हैं। वो कहती हैं- 'हां मैं चोरी करती हूं। मैं होटल का इतना बिल भरती हूं तो एक टॉवल लेना तो जरूरी है ना।'

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 7 Dec 2020 5:49 PM IST
रांखी का बड़ा खुलासा: खुद बयां किया सच, इवेंट्स में किया है ऐसा काम
X
अर्शी के आते ही राखी के कई पोल खुल गए. कुछ राज तो ऐसे हैं जिन्हें राखी ने भी स्वीकार किया.

मुंबई : कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत मसाला देने में माहिर है कंट्रोवर्सी उनकी कंट्रोवर्सीज किसी से छुपी नहीं है। बॉलीवुड से लेकर टीवी तक सभी जगह अपने कारनामों के लिए जानी जाती है। बिग बॉस 14 में वे चैलेंजर के तौर पर शामिल हुई हैं । पहले भी शो में उनके ड्रामे और बातें शुरू हुई थी। राखी के बाद अर्शी खान शो में आई। अर्शी के आते ही राखी के कई पोल खुल गए।

यह पढ़ें...अनुराग कश्यप ने अनिल कपूर के लिए कही ऐसी बात, एक्टर ने कर दी बोलती बंद

'फ्रेनेमी' नाम का गेम

बता दें कि शो में राखी और अर्शी के लिए शो में एक 'फ्रेनेमी' नाम का गेम रखा गया। इस गेम में दोनों को सच बोलना होता है, जो झूठ कहेगा उसे थप्पड़ लगता है।इस थप्पड़ के डर से राखी ने अर्शी के कई सवालों का सच सच जवाब दिया। सवालों के बीच में ही अर्शी ने राखी के बारे में कहा कि राखी को चोरी करने की आदत है। वो जब भी इवेंट्स में उनके साथ जाती थीं तो वहां से शैंपू, कंड‍िशनर, तौलिया, बेडशीट, कंघा सब कुछ बैग में चोरी कर ले आती थीं।

rakhi sawant

थप्पड़ के डर से सच

राखी थप्पड़ के डर से सच बोल देती हैं। वो कहती हैं- 'हां मैं चोरी करती हूं। मैं होटल का इतना बिल भरती हूं तो एक टॉवल लेना तो जरूरी है ना।' टॉवल चोरी करने की बात पर राखी ने हामी भरी पर शैंपू-कंडिशनर चोरी करने वाली बात पर राखी मना कर गईं। वो इशारे से कंडिशनर की क्वांटिटी बताते हुए कहती हैं- 'इतना सा कंडिशनर देते हैं इसमें क्या चुराउंगी'।

झूठ बोलने का भी आरोप

चोरी करने के आरोप के अलावा अर्शी ने राखी पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राखी दुनिया के सामने सच्ची बनने की कोश‍िश करती हैं पर है सबसे बड़ी झूठी। अर्शी ने कहा कि राखी अपनी शादी के बारे में बहुत झूठ बोलती हैं। अर्शी ने पूछा- 'आपने अपनी जिंदगी में कितनी शादियां की है। इस पर राखी ने कहा- 'मेरा पति मिस्टर इंडिया है- ‘है पर नहीं है'। 'मैंने चार शादियां की है, तीन सलमान सर की सुरक्षा कर रहे हैं और जो एक है वो जिंदा है'।

rakhi sawanrt

यह पढ़ें...राखी सावंत की शादी पर बड़ा खुलासा, अर्शी खान ने बताया ये सच

शादी का अधूरा सच

राखी का यह गोलमोल जवाब सुन अर्शी ने कहा- 'मतलब है राखी ने इशारों में अपनी शादी का अधूरा सच कह दिया। अब राखी का यह जवाब या तो मजाक था या सच, यह तो वही बता सकती हैं।

राखी और अर्शी ने आते ही शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगा दिया है। शो के अंदर इनके बीच कितनी लड़ाई होगी या फिर कितनी दोस्ती दिखेगी, यह तो आने वाले दिनों में पता चलेगा।



\
Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story