×

पति का पता नहीं! राखी सावंत बनने वाली हैं मां, खुद किया खुलासा

राखी सावंत ने पति के नाम पर काफी सस्पेंस बना रखा है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में राखी के और कौन से नए-नए ड्रामे देखने को मिलेंगे।

Shivakant Shukla
Published on: 10 July 2023 10:50 AM IST
पति का पता नहीं! राखी सावंत बनने वाली हैं मां, खुद किया खुलासा
X

मुबई: खबरों के लिए हर समय ड्रामा करने वाली बॉलीवुड क्वीन राखी सावंत ने NRI बिजनेसमैन से शादी की है, लेकिन उनकी शादी को लेकर अभी तक फैंस को सस्पेंस है। वहीं उनके पति की एक भी तस्वीर सामने नहीं आई है। इस बीच राखी ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है।

राखी सावंत वीडियो में अपने प्रेग्नेंट होने का ऐलान कर रही हैं

राखी सावंत वीडियो में अपने प्रेग्नेंट होने का ऐलान कर रही हैं। राखी कह रही हैं- जानू मैं मां बनने जा रही हूं। इसके बाद मेल वॉइस सुनाई देती है। शख्स कहता है- ये कैसे हो सकता है मैं तो इंग्लैंड में था।

ये भी पढ़ें— ड्रामा क्वीन राखी सावंत के पेट में फल-फूल रहा छोटा दीपक कलाल

View this post on Instagram

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

ये फनी डायलॉग वीडियो राखी ने अपने अंदाज में बनाया है। हालांकि राखी की प्रेग्नेंसी की बात साफ-साफ मजाक लग रही है। जिसे यूजर्स भी समझ रहे हैं। फैंस राखी सावंत के वीडियो पर फनी कमेंट्स कर रहे हैं।

बता दें कि पिछले दिनों राखी सावंत ने एक वीडियो और कुछ तस्वीरें साझा की थीं। ड्रामा क्वीन ने वीडियो में फैंस को कहा कि वे आखिरकार ये बताने जा रही हैं कि उनका पति कौन है। राखी ने कई लड़कों की तस्वीरों को साझा कर फैंस से अंदाजा लगाने के लिए कहा था कि इनमें से उनका पति कौन है?

ये भी पढ़ें— इस लड़के ने देखा राखी सावंत के हसबैंड को, खोल दिए ये राज

राखी सावंत ने पिछले दिनों कहा था कि वे अपने पति संग यूके में हैं। साथ ही ससुराल में उनका गृहप्रवेश होने वाला है। राखी सावंत अपने सास-सुसर से मिलने के लिए काफी एक्साइटेड थीं। राखी सावंत ने पति के नाम पर काफी सस्पेंस बना रखा है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में राखी के और कौन से नए-नए ड्रामे देखने को मिलेंगे।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story