×

Rashmika Mandanna: दिल चुरा लेंगी नेशनल क्रश बन चुकीं रश्मिका मंदाना की ये तस्वीरें

Rashmika Mandanna Photos: साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड जगत तक अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुकी रश्मिका मंदाना आज लाखों करोड़ों लोगों की फेवरेट अदाकारा बन चुकी हैं, तभी तो उन्हें नेशनल क्रश का भी टैग दिया जा चुका है।

Shivani Tiwari
Published on: 4 April 2023 11:48 PM IST
Rashmika Mandanna: दिल चुरा लेंगी नेशनल क्रश बन चुकीं रश्मिका मंदाना की ये तस्वीरें
X
Rashmika Mandanna Photos (Image credit- Social Media)
Rashmika Mandanna Photos: साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड जगत तक अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुकी रश्मिका मंदाना आज लाखों करोड़ों लोगों की फेवरेट अदाकारा बन चुकी हैं, तभी तो उन्हें नेशनल क्रश का भी टैग दिया जा चुका है। रश्मिका मंदाना बहुत ही कम समय में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में छा चुकीं हैं, और एक के बाद एक अपनी फिल्मों से धमाका कर रहीं हैं।

रश्मिका की खूबसूरती के कायल हो चुके हैं लोग

रश्मिका अपनी दमदार एक्टिंग के लिए तो जानी ही जाती हैं, लेकिन साथ ही सोशल मीडिया पर उनके द्वारा शेयर की गईं तस्वीरें भी चर्चा में बनीं रहती हैं, उनका ड्रेसिंग स्टाइल भी फैंस को बेहद पसंद आता है। रश्मिका के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर आपको उनकी बेहद खूबसूरत और हॉट तस्वीरें देखने को मिलेंगी, जिसपर आप यकीनन अपना दिल हार जाएंगे। आइए आपको रश्मिका की कुछ प्यारी और बोल्ड तस्वीरें दिखाते हैं।
इस फोटो में रश्मिका ब्लैक कलर की खूबसूरत सी ड्रेस में कयामत ढा रहीं हैं।
वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल रश्मिका का हर लुक बेहद प्यारा लगता है। जैसा कि आप इस फोटो में ही देख लीजिए पिंक कलर के इस ट्रेडिशनल लुक में रश्मिका कितनी प्यारी लग रहीं हैं।

ब्राउन कलर के डीप नेक लॉन्ग गाउन में रश्मिका किसी मॉडल से कम नहीं लग रहीं हैं।
रेड कलर के डिजाइनर लहंगे में रश्मिका का अंदाज देखते बन रहा है, उनका पोज इस फोटो को और अधिक हॉट बना रहा है।

छोटी सी ड्रेस में रश्मिका बेहद कातिलाना पोज दे रहीं हैं, इस फोटो में उनका एटीट्यूड देखते बन रहा है।

साड़ी में रश्मिका की अदाएं देखते बनती हैं। एक्ट्रेस की ये फोटो ही देख लीजिए साड़ी पहने और चेहरे पर प्यारी सी मुस्कुराहट लिए रश्मिका हुस्न की बिजलियां गिरा रहीं हैं।

गोल्डेन कलर के लहंगे में रश्मिका का जलवा देखते बन रहा है।

रेड कलर की हॉट ड्रेस में रश्मिका ने अपना बेहद हॉट अंदाज दिखाया है।

रश्मिका के डेनिम लुक की बात ही कुछ और है, यह लुक एक्ट्रेस पर खूब जच रहा था।

रश्मिका के इस साड़ी लुक के दीवाने हो जाएंगे आप, उनकी दिलकश अदा देख कहीं होश न खो दे आप।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story