×

Raveena Tandon: रवीना टंडन के आगे से लाइमलाइट लूट ले गई बेटी राशा, खूबसूरती के कायल हुए लोग

Raveena Tandon Daughter: बड़े पर्दे पर 90 दशक से राज कर रही एक्ट्रेस रवीना टंडन को हाल ही में पद्म श्री अवार्ड से नवाजा गया। इसी बीच एक्ट्रेस का उनकी बेटी राशा टंडन के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग उनसे ज्यादा उनकी बिटिया रानी को भाव देते नजर आ रहें हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 6 April 2023 9:27 PM IST
Raveena Tandon: रवीना टंडन के आगे से लाइमलाइट लूट ले गई बेटी राशा, खूबसूरती के कायल हुए लोग
X
Raveena Tandon (Photo- Social Media)
Raveena Tandon Daughter: बड़े पर्दे पर 90 दशक से राज कर रही एक्ट्रेस रवीना टंडन को हाल ही में पद्म श्री अवार्ड से नवाजा गया। इसी बीच एक्ट्रेस का उनकी बेटी राशा टंडन के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग उनसे ज्यादा उनकी बिटिया रानी को भाव देते नजर आ रहें हैं।

रवीना को भूल बेटी राशा की तारीफ कर रहें लोग

रवीना टंडन पद्म श्री अवॉर्ड लेने अपने दोनों बच्चों और पति के साथ गईं थीं, और अब वहां से वापस आ चुकीं हैं। रवीना एयरपोर्ट पर अपने दोनों बच्चों के साथ स्पॉट हुई, जहां लोग रवीना को भूल उनकी खूबसूरत बेटी राशा को ही तकते रह गए। राशा टंडन ही पूरी की पूरी लाइमलाइट लूट ले गईं, नेटीजेंस उसकी खूबसूरती के कायल हो गए हैं।

सोशल मीडिया पर नेटीजेंस ने राशा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर किया सवाल

रवीना टंडन और राशा टंडन के एयरपोर्ट का विडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नेटीजेंस के जमकर रिएक्शन आ रहें हैं। जहां कोई राशा टंडन की खूबसूरती का दीवाना हो गया है, और तारीफ किए जा रहा है, वहीं कोई उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल कर रहा है।

सिंपल लुक में भी रवीना की लाडली लूट ले गई पूरी लाइमलाइट

रवीना टंडन की लाडली के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो वह ब्लू रिप्ड जींस और पिंक कलर की ओवरसाइज टी शर्ट में बेहद कमाल की लग रही थी। खुले बालों में चेहरे पर मुस्कुराहट लिए राशा टंडन ने सभी का दिल चुरा लिया। न चाहते हुए भी लोगों का ध्यान राशा की ओर खींचता चला आ रहा था।

राशा टंडन सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं होश उड़ाने वाली तस्वीरें

राशा टंडन ने अबतक अपना बॉलीवुड डेब्यू तो नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही वह अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। राशा सिर्फ 18 साल की हैं, लेकिन अभी से ही हजारों लोग उनके दीवाने हो चुके हैं। वहीं राशा भी अभी से ही सोशल मीडिया पर अपनी होश उड़ाने वाली तस्वीरें शेयर करती हैं। खूबसूरती के मामले में तो राशा टंडन बॉलीवुड हीरोइनों को भी कड़ी टक्कर देते नजर आती हैं। राशा की हर फोटो पर हजारों कमेंट्स और लाइक्स आते हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story