×

एक्ट्रेस का रियल फेस: बिना मेकअप देखकर मुंह खुला रह जाएंगा

असली खूबसूरती की बात ही कुछ और होती है। मेकअप करने के बाद तो हर कोई सुंदर दिखने लगता है। लेकिन मेकअप वाली सुंदरता ज्यादा समय तक नही टिकती है। और अब तो हाल ये है कि मेकअप के बाद सुंदर दिखने में अगर कोई कसर छूट जाती है फोटोशॉप उसको पूरी कर देता है।

Vidushi Mishra
Published on: 8 May 2023 8:12 PM IST
एक्ट्रेस का रियल फेस: बिना मेकअप देखकर मुंह खुला रह जाएंगा
X

नई दिल्ली : असली खूबसूरती की बात ही कुछ और होती है। मेकअप करने के बाद तो हर कोई सुंदर दिखने लगता है। लेकिन मेकअप वाली सुंदरता ज्यादा समय तक नही टिकती है। और अब तो हाल ये है कि मेकअप के बाद सुंदर दिखने में अगर कोई कसर छूट जाती है फोटोशॉप उसको पूरी कर देता है। आइए जानते हैं उन एक्ट्रेस के बारे में जो बिना मेकअप और मेकअप के बाद कैसी लगती हैं। उन बॉलीवुड स्टार्स के बारे में जो बिना मेकअप के खुद ही पहचान में नहीं आते।

ये हैं वो एक्ट्रेसस

यह भी देखें... कभी सुना है! यहां शिव के क्रोध से खौल रहा कुंड, खोली जहां तीसरी आंख

प्रियंका चोपड़ा

मेकअप के बाद का और पहले का रूप देखकर शायद इनको पहचान न पाएं।

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट बिना मेकअप के भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वे अपनी बिना मेकअप की तस्वीरें शेयर करती हैं।

कंगना रनौत

कंगना रनौत बिना मेकअप का अवतार।

यह भी देखें... बम धमाके में 24 की मौत, राष्ट्रपति की रैली को आतंकियों ने बनाया निशाना

अनुष्का शर्मा

बेहद खूबसूरत इस ऐक्ट्रेस को मेकअप की जरूरत नहीं है। सुल्तान में इनका बिना मेकअप लुक हम देख चुके हैं।

सोनम कपूर

सोनम कपूर फैशनिस्ता मानी जाती हैं लेकिन मेकअप के बिना शायद उनके लिए यह मुश्किल हो।

परिणीती चोपड़ा

बिना मेकअप परिणीती का अंदाज काफी अलग है।

यह भी देखें... पाकिस्तान की होगी हालत बुरी, जब भारत करेगा ये काम

विद्या वालन

विद्या बालन बिना मेकअप के कैमरे के सामने आ गईं।

कटरीना कैफ

बिना मेकअप भी खूबसूरत हैं कटरीना, खुद शेयर की सेल्फी

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story