TRENDING TAGS :
KBC-12 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू: अमिताभ से करनी है मुलाक़ात, तो अभी करें अप्लाई
इन दिनों लॉक डाउन की वजह से जहां एक तरफ पूरा मनोरंजन जगत सूना पड़ा है। वहीं अमिताभ बच्चन अपने फैंस के लिए उनका पसंदीदा शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का नया सीजन लेकर आने को तैयार हैं।
नई दिल्ली: इन दिनों लॉक डाउन की वजह से जहां एक तरफ पूरा मनोरंजन जगत सूना पड़ा है। वहीं अमिताभ बच्चन अपने फैंस के लिए उनका पसंदीदा शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का नया सीजन लेकर आने को तैयार हैं। आज से यानी 9 मई से इस शो के रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं और आज से रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर अमिताभ बच्चन केबीसी रजिस्ट्रेशन से जुड़े सवाल पूछेंगे। ये सवाल दर्शकों से 22 मई तक पूछे जाएंगे। आप इन सवालों के जवाब एसएमएस या SonyLIV एप के माध्यम से भेज सकते हैं।
ये भी पढ़ें: बनारस में बदल जाएगी कमर्शियल पॉलिसी, दुकानों के खुलने की टाइमिंग फिर चेंज
बता दें कि शो कौन बनेगा करोड़पति का 12 वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। इस शो का प्रोमो भी रिलीज हो चुका है। आज रात 9 बजे अमिताभ बच्चन सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर KBC 12 पहला का सवाल पूछेंगे। इसके बाद 22 मई तक हर रात एक नया सवाल पूछे जाने का सिलसिला जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें: 350 सालों की परंपरा टूटी: गांव में कभी नहीं हुआ अंतिम संस्कार, 30 परिवारों किया ये…
ऐसे करें रजिस्टर
Step-1. सोनी लिव ऐप पर जाएं-
Step-2. केबीसी लिंक पर क्लिक करें
Step-3. रजिस्ट्रेशन सवाल का जवाब दें
Step-4. जो फॉर्म सामने आए उसमें अपनी डीटेल्स भरें
Step-5. सबमिट करें
वहीं आप एसएमएस के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं-
Step-1 इस नंबर पर भेजे मैसेज 509093
Step-2. SMS format: KBC, Option A, B, C or D, Age, Gender
जियो फोन्स के अलावा मैसेज भेजने के 3 रुपये चार्ज लगेंगे
कोरोना वायरस के चलते पूरा सेलेक्शन प्रोसेस ऑनलाइन होगा। KBC के इतिहास में पहली बार, सामान्य ज्ञान परीक्षण और वीडियो सबमिशन SonyLIV के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे। ऑनलाइन ऑडिशन पूरे होने के बाद पर्सनल इंटरव्यू वीडियो कॉल्स के जरिए होंगे।
ये भी पढ़ें: स्पेशल ट्रेन: जालंधर से अकबरपुर पंहुचे 1188 श्रमिक, कड़ी सुरक्षा के बीच भेजे गये क्वारंटाइन सेंटर